ईमरान से ईश्वर बने मुस्लिम युवक को धर्म परिवर्तन करने पर किया जा रहा है प्रताड़ित - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

ईमरान से ईश्वर बने मुस्लिम युवक को धर्म परिवर्तन करने पर किया जा रहा है प्रताड़ित

Sub Editor

ईमरान से ईश्वर बने मुस्लिम युवक को धर्म परिवर्तन करने पर किया जा रहा है प्रताड़ित
whatsapp

खंडवा में इस्लाम धर्म का त्याग कर सनातन धर्म अपनाना एक युवक को महंगा पड़ा…मकान मालिक ने नापाक बताकर घर में घुसकर युवक के साथ की मारपीट… जावर थाना पुलिस ने दर्ज किया केस…

खंडवा में कुछ दिन पूर्व में इस्लाम धर्म को छोड़कर सनातन की राह पर चलने के लिए हिंदू धर्म अपनाने वाले एक युवक को अब अलग-अलग तरह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। युवक के मकान मालिक इफ्तिखार ने युवक के साथ मारपीट की। मारपीट की आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए इसके बाद इमरान से ईश्वर बने युवक ने जावर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

जावर थाने में शिकायत दर्ज कराने के दौरान युवक ने कहा कि उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी इफ्तेखार जो कि इनका मकान मालिक भी है उसने इन्हें धमकी दी कि अगर 24 घंटे के भीतर युवक वापस इस्लाम धर्म कबूल नहीं करता है तो उसे जान से मारकर खत्म कर दिया जाएगा। धमकी देकर मकान मालिक चला गया।

Khabarilal

घटना को लेकर जावर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी मकान मालिक इफ्तेखार के खिलाफ छेड़छाड़ और पति के साथ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी को लेकर बीएनएस की धारा के तहत खिलाफ जावर थाने में मामला दर्ज कर लिया।

खंडवा
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!