Shorts Videos WebStories search

MP Crime : 5 चोरो की गैंग मास्क लगाकर पहुंची बैंक तोड़ी बैंक की दीवार तभी…

खबरीलाल Desk

MP Crime : 5 चोरो की गैंग मास्क लगाकर पहुंची बैंक तोड़ी बैंक की दीवार तभी…
whatsapp

MP Crime : जिले के माता बसैया गांव स्थित एसबीआइ बैंक की दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले बदमाशाें में से एक को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश ने बताया कि चार अन्य साथियों के साथ मिलकर गैस कटर बैंक के स्ट्रांग रूम को काटकर नकदी और सोने के गहने चुराने की प्लानिंग थी। पुलिस चार अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार बता दे, कि 12-13 जनवरी की रात में मुरैना जिले के एसबीआइ की माता बसैया शाखा की दीवार तोड़कर पांच बदमाश बैंक के अंदर दाखिल हो गए। हथियारबंद बदमाशों ने चेहरे पर जोकर के मुखौटे (मास्क) पहन लिए, जिससे बैंक के सीसीटीवी कैमरों से पहचान न हो सके। दीवार फोड़कर चोर बैंक के अंदर दाखिल हो गए, लेकिन स्ट्रांग रूम में सेंध नहीं लगा सके।

इस घटनाक्रम में पुलिस ने माता बसैया गांव निवासी विजय पुत्र मदन सिंह कुशवाह को पकड़ा है, जिसने पूछताछ में बताया कि चार अन्य साथियों के साथ मिलकर बैंक में गिरवी रखे गए सोने के गहने व करोड़ों रुपये की नकदी चुराने की योजना थी। पकड़े गए बदमाश से कट्टा, एक कारतूस व जोकर का मुखौटा मिला है। आरोपी विजय कुशवाह ने बताया, कि दीवार फोड़ने के बाद बैंक के अंदर घुस गए, लेकिन उसी वक्त पुलिस की गाड़ी वहां आ गई, जिसके कारण सभी वहां से भाग निकले। आरोपी के अनुसार उसके साथियों के पास गैस कटर है, जिससे बैंक के स्ट्रांग रूम को काटने की योजना थी।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

MP Crime मुरैना
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!