आज होना था प्रमोशन लेकिन देर रात लटक गया फंदे में - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

आज होना था प्रमोशन लेकिन देर रात लटक गया फंदे में

Sub Editor

आज होना था प्रमोशन लेकिन देर रात लटक गया फंदे में

पाली थाना अंतर्गत कालरी कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में दफाई स्थित उसके कमरे में पंखे में लटकता शव मिला है।पाली प्रोजेक्ट में हेल्पर के रूप में पदस्त कालरी कर्मी की शिनाख्ती रवि पिता मंगल बर्मन उम्र करीब 35 वर्ष के रूप में हुई है।सूत्रों की माने तो पत्नी रजनी बर्मन कुछ दिनों से मायके पर थी,शुक्रवार की रात 8 बजे वापस आई है।

तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ है।घटना के बाद पाली पुलिस मौके पर पहुंची है,और ज़रूरी कार्यवाही कर शव को कब्जे में ली है।मृतक के दो पुत्र है जिसमे एक बेटा व एक बेटी है,जिनका हादसे के बाद से ही रो-रोकर बुरा हाल है।

खबर है कि मृतक रवि बर्मन कर्ज़ के बड़े बोझ तले दबा हुआ था,सम्भावना जताई जा रही है कि सम्भवतः इन्ही कारणों से कालरी कर्मी ने आत्मघाती कदम उठाया है।आपको बता दे मृतक का आज शनिवार को हेल्पर से इलेक्ट्रिशियन के रूप में प्रोमोशन होना था,प्रमोशन के एक दिन पहले आत्मघाती कदम उठाना बड़े सवाल खड़ा कर रहा है।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।