सिंगरौली : प्रयागराज से लौट रही बस बहेरा डावर जिला मऊगंज में पलट गया जिसमें बैठे सवारी महुआ गांव, निगरी, निवास,भरसेड़ी,बंजारी, के बैठे हुए थे जानकारी के अनुसार एक महिला की मौके पर मौत हो गया है और लगभग 15 लोगों को गंभीर चोट आया है मृतक सोनाउआ अगरिया पति चंद्रभान अगरिया उम्र लगभग 57 वर्ष घायल यात्रियों को जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है और यात्रियों को गंभीर चोट आया है उनको रीवा हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है
सिंगरौली से धर्मेन्द्र साहू की रिपोर्ट