सिंगरौली एंकर जिले के माडा थाना के बंधौरा चौकी अंतर्गत कल देर शाम हुए सड़क हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटनास्थल के बाद गुस्साए ग्रामीण एवं परिजनों ने सड़क को जाम करते हुए आक्रोशित हो आगजनी करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही जिले का पुलिस बल सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझने का प्रयास करते रहे। लेकिन ग्रामीण अधिकारियों की एक भी नहीं सुनी।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि कल देर शाम 4:00 बजे एक कोल वाहन अदानी पावर प्लांट कोयला लेकर आ रहा था जिसमें बाइक सवार दो युवकों को टक्कर लगने से उनकी मौत हो गई। बाइक में सवार रामलाल यादव एवं रामसागर प्रजापति को शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया है।
दुर्घटना से ग्रामीण इतने खफा थे रास्ते को जाम करते समय स्थानीय प्रशासन, एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, थाना प्रभारी सभी ने समझाने का प्रयास किया लेकिन किसी ने नहीं सुना और लगातार आक्रोश होते हुए तीन जगह चक्का जाम कर करीब 8 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। जिसमें पांच शिफ्ट बसे एवं तीन कोल हाइवा वाहन इसके अलावा एक अन्य बस में तोड़फोड़ भी की गई है।
वियो 3 इस पूरे घटना के दौरान झड़प में बरगवां थाना प्रभारी राकेश साहू के हाथ में चोट लगने के बाद भी सामने आई है। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री भी बता रहे । लेकिन चोट किस तरह की है इसकी जानकारी नहीं लगी हालांकि देर रात तकरीबन 12:00 बजे तक पुलिस ने आंदोलनकारी पर पूरी तरह से काबू पाते हुए उन्हें खदेड़ कर क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था बना ली है। इसके अलावा गाड़ियों में लगी आग को भी बुझते हुए पूरी तरह से काबू पा लिया गया। और लगातार पुलिस गस्त का काम कर रही है। इसके अलावा आंदोलन में शामिल लोगों की जांच भी कर दोषियों पर कार्यवाही की बात पुलिस अधीक्षक कर रहे।
सिंगरौली से धर्मेन्द्र साहू की रिपोर्ट