जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली 20 वर्षीय अज्ञात युवती की लाश
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ीखेरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मार्ग कालिंजर से 5 किलोमीटर अंदर सेहा के पास जंगल में अज्ञात 20 वर्षीय लड़की की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी स्थानीय मजदूरों द्वारा वन विभाग के कर्मचारीयों को दी गई है । वन विभाग के कर्मचारी द्वारा चौकी पहाड़ी खेरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद एसपी सहित एफएसएल की टीम घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंची।
जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली 20 वर्षीय अज्ञात युवती की लाश
बतादे कि पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम कार्यवाही हेतु जिला अस्पताल पन्ना के शव विच्छेदन गृह भिजवाया गया है। फिलहाल युवती के शव की सिनाख्त न होने के कारण पुलिस को मृत युवती का सुराग लगाने मे भारी मशक्क्त करनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि युवती के शरीर में चोट गिरने से आई है या युवती का रेप कर उसकी हत्या करके उसे घायल करने के बाद मौत के घाट उतारा गया है, यह लड़की के शव की सिनाख्त होने के उपरांत की ही पुलिस स्पष्ट कर पाएगी। घटना पर थाना पुलिस ने मार्ग कायम कर घटना से संबंधित जांच कार्यवाही शुरू कर दी है। वही सोशल मीडिया के माध्यम से युवती की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।