Shorts Videos WebStories search

MP News: 5 वर्षीय मासूम के साथ हुआ दुष्कर्म हो रही है फाँसी की माँग

Correspondent

5 वर्षीय मासूम के साथ हुआ दुष्कर्म हो रही है फाँसी की माँग
whatsapp

दुष्कर्म जैसी हैवानियत भरी वारदात का शिकार हुई शिवपुरी जिले की 05 साल की मासूम की हालत अब स्थिर बताई जा रही है, ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के जयारोग्य अस्पताल समूह की डॉक्टर्स टीम ने मासूम पीड़िता की जटिल सर्जरी की,डॉक्टर्स की टीम ने लगभग 06 घण्टे की कड़ी सर्जरी के बाद मासूम के गहरे घाव और क्षत-विक्षत हुए अंगों की सर्जरी कर दूसरा जीवन देने की कोशिश की है।

दरअसल मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में 5 साल की मासूम के साथ बीती 23 फरवरी को यह वारदात हुई थी,जहां हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।16 से 17 साल के नाबालिक किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी भरी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था, मासूम को आरोपी ने कई जगह काटा और गुप्तांग सहित अन्य जगहों पर गहरे घाव पहुंचाए थे,काफी समय बाद घर से लापता मासूम को परिवार वालों और पुलिस ने एक सूने मकान से बरामद किया और गम्भीर हालात में ग्वालियर मेडकिल कॉलेज के JH हॉस्पिटल रैफर किया। जहां अलग अलग विभागो की डॉक्टर्स टीम ने कई घण्टे की जटिल सर्जरी की,गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ ने बताया है कि मासूम के साथ कि गयी दरिंदगी के दौरान गम्भीर घाव आये थे,मासूम की हालत बेहद नाजुक थी,जब उसे अस्पताल लाया गया,लेकिन डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर मासूम की कई जटिल सर्जरी की,ऐसे में अब 48 घण्टे बाद उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है,लगातार उसकी हेल्थ मोनिटरिंग की जा रही है। मेडकिल कॉलेज के डीन ने डॉक्टर्स की टीम को मासूम बच्ची की जान बचाने के लिये प्रशस्ति पत्र भेजा है।

आपको बता दे की मासूम के साथ हुई इस दरिंदगी के मामले में जनाक्रोश भी फूंटा है,लोग आरोपी नाबालिग को फाँसी की सजा देने की मांग कर रहे है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर दुष्कर्म
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।