Crime News : शहड़ोल जिले के धनपुरी थानां क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । जहां एक ढाई साल के बच्चे को नए साल का दिन देखने को नशीब नही हुआ, एक बेरहम पिता ने अपने जिगर के टुकड़े को नए साल के दिन कुए में फेक कर कुए के सामने कुल्हाड़ी लेकर तकवारी करता रहा ताकि उसके बच्चे को कोई बचा न सके , जब तक बच्चे ने दम नही तोड़ दिया तब तक इंतजार करता रहा , दरअसल पति पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहा वही पति अपने पत्नी पर चरित्र संदेह करता था ,इस दौरान घटना दिनांक के एक दिन पहले ही पत्नी पति को छोड़कर बहन के घर शिकायत करने चली गई, जिससे नाराज पिता अपनी माँ के हाथ से बच्चे को छीन कर कुए में फेक दिया ,जिससे मासूम की तड़फ तड़फ कर मौत हो गई, घटना के बाद पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
कुल्हाड़ी लेकर करता रहा बेटे की मौत का इन्तजार
धनपुरी थानां क्षेत्र के ग्राम गोलद्दा के बंजर टोला निवासी गुलाब सिह मरावी का पत्नी नीतू सिह से विवाद हुआ, गुलाब अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था ,जिसको लेकर भी आए दिन विवाद होता रहा , दोनो के बीच हुए विवेद पर पत्नी अपने पति की शिकायत करने अपने बहन के घर चली गई, सुबह तक जब वह वापस नही आई तो नाराज पिता ने 1 जनवरी की सुबह अपने माँ गोमती बाई की गोद से अपने जिगर के टुकड़े ढाई साल के राजेश सिह को छीन कर पास के कुए में फेक दिया ,इतना ही नही बेरहम पिता अपने बच्चे की मौत का इंतजार टांगी लेकर कुए के समीप तकवारी करता रहा ,ताकि उसे कोई बचा न सके , जब तक बच्चे ने दम नही तोड़ दिया तब तक इंतजार करता रहा ,जिसके बाद कुए में कुल्हाड़ी फेककर मौके से फरार ही गया, मामले की जानकरी लगते ही धनपुरी पुलिस मौके पर पहुच, बच्चे का शव कुए से निकलवा कर शव का पोस्टर्माटम करा परिजनों के हवाले कर दिया , वही हत्यारे पिता के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
वही इस मामले में धनपुरी थानां प्राभारी सुंदर लाल तिवारी का कहना है कि पति पत्नी के बीच विवेद के चलते पिता ने पुत्र को कुए में फेक दिया ,जिससे उसके ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई , उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश के जेल दाखिल कराया गया है।