Shorts Videos WebStories search

देखें वीडियो | बस व जेसीबी टायरेक्स में हुई आमने सामने भिड़ंत,आधा दर्जन यात्री घायल

Content Writer

whatsapp

 

  • घने कोहरे के चलते बस व जेसीबी टायरेक्स में हुई आमनी सामने भिड़ंत, आधा दर्जन यात्री घायल

  • बस में सवार  बस चालक सहित 10 से अधिक यात्री हुए घायल,

  • घायल यात्रियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार में कराया गया भर्ती,

  • यूपी मिर्जापुर से शहड़ोल अमलाई होते हुए राजनगर जा रही प्रयाग ट्रेवल्स की बस हुई सड़क हादसे का शिकार,

  • रीवा अमरकंटक स्टेट हाइवे में वाहनों का लगा जाम,

  • आज सुबह 5 से 6 की बीच घने कोहरे के चलते कम विजिविल्टी के चलते बस व जेसीबी टायरेक्स वाहन में हुई भिड़ंत

  • मौके पर अमलाई पुलिस मौजूद, अमलाई थानां क्षेत्र के स्टेट हाइवे ईटा भट्ठा के पास की घटना ।

Road Accident in Shahdol : शहड़ोल और इसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा पड़ने से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, जिसके कारण वाहनों के टकराने की खबरें आ रही हैं। ऐसा ही घने कोहरे कम विजिबिलिटी बहुत कम होने के कारण आज सुबह रीवा अमरकंटक स्टेट हाइवे अमलाई ईटा भट्ठा के सामने यूपी मिर्जापुर से होते हुए अनूपपुर जिले के राजनगर आ रही प्रयाग ट्रेवल्स की यात्री बस जेसीबी टायरेक्स बड़े वाहन में आमने सामने भिड़न्त हो गयी। इस हादसे में यात्रियों बस चालक सहित 10 से अधिक यात्री घायल ही गके । हादसे में बस में सवार लोगों को काफ़ी चोट भी आई है, जिन्हे रेस्क्यू कर बुढार अस्पताल पहुंचाया गया है। इस सड़क हादसे के दौरान घन्टो स्टेट  हाइवे में वाहनों का जाम लगा रहा ….

शहड़ोल में बढ़ रही ठंड के बीच घने कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से आज (मंगलवार) भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 10 से अधिक यात्री घायल हुए है। दरअसल, रीवा अमरकंटक स्टेट हाइवे पर शहड़ोल जिले के अमलाई ईटा भट्ठा के पास यूपी मिर्जापुर  से राजनगर जा रही प्रयाग ट्रेवल्स की यात्री बस एक जेसीबी टायरेक्स बड़े वाहन से टकरा गई, इस हादसे में चालक सहित 10 से अधिक यात्री घायल हो गए ,जिन्हें अमलाई पुलिस की मदद से उपचार के लिए बुढार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है । जहा उनका उपचार जारी है । दुर्घटना की जानकारी मिलने पर अमलाई पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सड़क हादसे के दौरान घन्टो स्टेट  हाइवे में वाहनों का जाम लगा रहा , मौके पर पहुची अमलाई पुलिस ने जाम खुलवाया…

बता दें कि शहड़ोल संभाग के उमारिया, शहड़ोल, अनूपपुर जिलों में पिछले कई दिनों से सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है। जिसकी वजह से कम विजिबिलिटी में गाड़ी चलाना काफी मुश्किल है. कोहरे की वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी 10 से 15 मीटर या उससे भी कम है। जिसके चलते सड़क हादसे हो रहे है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

road accident in shahdol Shahdol News शहडोल
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!