Shorts Videos WebStories search

भारतीय मजदूर संघ निगरी के पदाधिकारियों के द्वारा संगठन के मान मर्यादा का उल्लंघन किया गया

खबरीलाल Desk

भारतीय मजदूर संघ निगरी के पदाधिकारियों के द्वारा संगठन के मान मर्यादा का उल्लंघन किया गया
whatsapp

सिंगरौली/धर्मेन्द्र साहू :  भारतीय मजदूर संघ जिला सिंगरौली के कार्यकारिणी दिनांक 13/06/2025 को जेपी सुपर थर्मल पावर कर्मचारी संघ निगरी व् जेपी सुपर थर्मल पावर पर्यवेक्षक संघ निगरी के अधिवेशन का समीक्षा करने   निगरी बैठक स्थान सरैहा चौक में जिलामंत्री शशिपाल सिंह ,जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह,जिला सहमंत्री  अनुज श्रीवास्तव व पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याधर जायसवाल जैसे  ही पदाधिकारी पहुंचे तो रस्ते में ही भूपेंद्र साहू,ललित साहू, रामविलाष साहू,योगेंद्र साहू,धर्मेंद्र साहू, ने पदाधिकारियों के साथ बहस बाजी करने लगे जब की यह व्यवहार संघ के नीत और रीत के विरुद्ध है ।

कर्मचारी सब चाहते थे कि बैठक हो लेकिन उनके द्वारा दंगा करने के मकसद बनाकर आए थे।फिर जिला पदाधिकारी प्रदेश को टेलीफोन के माध्यम से भारतीय मजदूर संघ ईकाई निगरी  की जानकारी साझा किए।इसके बाद आए हुए पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को बताया गया कि इसकी रिपोर्टिंग प्रदेश को कर दिया गया है।आप सब के समस्या निदान जरूर होगा।संगठन श्रमिकों के साथ हमेशा खड़ा रहा।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

सिंगरौली
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!