Shahdol News जिला मुख्यालय शहडोल से लगे सोहागपुर थाने के वार्ड क्रमांक 01 में आज सीवर पाइप लाइन के लिए गड्ढे खोदने के दौरान 2 मजदूर देखते ही देखते मिट्टी में दब गए।घटना की सूचना मिलने के बार मौके पर जिला कलेक्टर, एसपी,एसडीएम एवं नगरपालिका कर्मचारियों सहित कोतवाली पुलिस का बल मौके पर पहुँचा और रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया।भारी बारिश के बीच मिट्टी धसने से बीच में रेस्क्यू कार्य रोका गया।
घटना के सम्बंध में स्थानीय निवासी परवेज खान ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा यहां सीवर लाइन का काम शुरू किया गया है।हम लोगो ने आपत्ति भी की गई थी,इस काम को बारिश में नही किया जाए।लेकिन इन्होंने काम नही रोका।इन दो मजदूरों के गिरने से पहले गड्ढो में एक गाय भी गिर गई थी।अभी मजदूर जब गिरे तो हम लोगो ने दोनो को निकालने का प्रयास किया जब सफल नही हुए तो प्रशासन को सूचना दी गई है।
वही डीएसपी हेडक्वार्टर राघवेंद्र द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 में सीवर लाइन का काम चल रहा था। काम के दौरान 2 मजदूर मिट्टी में दब गए है। दोनों मजदूर को निकालने का प्रयास जिला प्रशासन और स्थानीय लोगो के सहयोग से किया जा रहा है।











