Shorts Videos WebStories search

डस्टर कार से 246 लीटर शराब जप्त 2 गिरफ्तार

खबरीलाल Desk

whatsapp

जप्त मशरुका – 27 पेटी शराब , कुल 246 लीटर 600 एम.एल, कुल किमती लगभग 1,32,600/-एवं परिवहन हेतु प्रयुक्त डस्टर कार क्रमांक UP-16 BC 3058 किमती 10,00,000 /-

गिरफ्तार आरोपी – 1- एशियन सिंह पिता यदुवंत सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी – थाना बैढ़न, जिला सिंगरौली। 2- मनीष कुमार पनिका पिता स्व. गोरेलाल पनिका, उम्र 26 वर्ष, निवासी – तियरा चौकी शासन थाना बैढ़न, जिला सिंगरौली।

पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन गौरव राजपूत, पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र रीवा श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में व एस.डी.ओ.पी. देवसर श्रीमती गायत्री तिवारी के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र भदौरिया के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती प्रियंका सिंह बघेल व पुलिस टीम को मिली सफलता।

कार्यवाही का विवरण – दिनांक 24/08/2025 को चौकी निवास पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक डस्टर कार में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी सरई श्री जितेन्द्र भदौरिया एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती प्रियंका सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल रवाना हुई। पुलिस टीम ने महुआगाव के पास घेराबंदी कर संदिग्ध डस्टर कार को रोकने का प्रयास किया। वाहन चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, किंतु घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम एशियन सिंह एवं मनीष कुमार पनिका बताया। तलाशी के दौरान वाहन में 27 पेटी शराब अवैध शराब बरामद हुईं। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत ₹1,32,200/- आँकी गई। वाहन सहित समस्त माल को विधिवत जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई। दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जेल भेजा गया।

सराहनीय भूमिका – इस कार्यवाही में उप.निरि. प्रियंका सिंह बघेल चौकी प्रभारी निवास, प्रधान आर 427 दीपक शिवहरे, आरक्षक 534 प्रवीण पांडे आरक्षक 495 सत्येंद्र पांडे आर. 380 मोहित सिंह आरक्षक 79 प्रभात दुबे, आरक्षक 642 नीरज सिंह चौकी निगरी, आरक्षक 08 प्रशांत केसरी साइबर सेल प्रधान आर.459 ज्ञानेंद्र सिंह, महिला आरक्षक 238 कमल दुबे, आरक्षक 598 मंगलेश्वर सिंह, आरक्षक 520 रविराज सिंह

सिंगरौली/धर्मेंद्र साहू

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

सिंगरौली
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!