तालाब के किनारे में मिला नवजात का शव - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

तालाब के किनारे में मिला नवजात का शव

Editor

whatsapp

मां को हमेशा भगवान का स्थान दिया गया है, लेकिन मां भी कभी अपने बच्चे को जन्म देते ही मार देगी. ऐसा कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है,  जी हां, ये सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी, क्योंकि ये कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। ये घटना शहड़ोल जिले के जमुई गांव की, जहां बच्चे के पैदा होते ही बड़ी ही क्रूरता से उसकी मां लोकलज्जा के डर से  उसे गाव में ही तालाब के किनारे फेक दिया, जो रात भर इस इस भीषड ठंड में पड़ा रहा शायद इसी के चलते उसकी मौत हो गई.

हालाँकि नवजात की मौत जन्म के बाद हुई अथवा उसने मृत ही जन्म लिया, यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन जिस स्थान से नवजात का शव बरामद हुआ,  इससे यह स्पष्ट होता है कि उसे जन्म देने वाली मां ने अपने कोख को कलंकिल करते हुए उसे फेंक दिया,  जहां उसकी मौत हो गई।

शहडोल जिले में मानवता को शर्मशार कर देने वाली तस्वीर जिले सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुई से सामने आई है , जहां शायद एक बिन ब्याही माँ ने अपने कलंक को छिपाने के लिए नव जात को  तालाब के किनारे  फेंक दिया, जो रात भर इस इस भीषड ठंड में पड़ा रहा शायद इसी के चलते उसकी मौत हो गई,  शर्मनाक इसलिए है कि निर्दयी माता- पिता ने नवजात शिशु को  फेंक दिया, हलांकि नवजात की मौत जन्म के बाद हुई अथवा उसने मृत ही जन्म लिया, यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन जिस स्थान से नवजात का शव बरामद हुआ,  इससे यह स्पष्ट होता है कि उसे जन्म देने वाली मां ने अपने कोख को कलंकिल करते हुए उसे  फेंक दिया. जहां उसकी मौत हो गई।

1 दिन पहले पैदा हुए बच्चे का शव देखकर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है, हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उसको किसने फेंका है। सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।शुक्रवार की सुबह जब लोग बाहर निकले तो गांव से कुछ दूरी पर स्थित खमतेगड़ा तालाब के किनारे एक नवजात का शव पड़ा हुआ देखा। लोगों ने पहले आसपास पता लगाने का प्रयास किया इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सोहागपुर  पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना प्रभारी सोहागपुर अनिल पटेल का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह सब किसने फेंका मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Shahdol News शहडोल
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!