मां को हमेशा भगवान का स्थान दिया गया है, लेकिन मां भी कभी अपने बच्चे को जन्म देते ही मार देगी. ऐसा कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है, जी हां, ये सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी, क्योंकि ये कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। ये घटना शहड़ोल जिले के जमुई गांव की, जहां बच्चे के पैदा होते ही बड़ी ही क्रूरता से उसकी मां लोकलज्जा के डर से उसे गाव में ही तालाब के किनारे फेक दिया, जो रात भर इस इस भीषड ठंड में पड़ा रहा शायद इसी के चलते उसकी मौत हो गई.
हालाँकि नवजात की मौत जन्म के बाद हुई अथवा उसने मृत ही जन्म लिया, यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन जिस स्थान से नवजात का शव बरामद हुआ, इससे यह स्पष्ट होता है कि उसे जन्म देने वाली मां ने अपने कोख को कलंकिल करते हुए उसे फेंक दिया, जहां उसकी मौत हो गई।
शहडोल जिले में मानवता को शर्मशार कर देने वाली तस्वीर जिले सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुई से सामने आई है , जहां शायद एक बिन ब्याही माँ ने अपने कलंक को छिपाने के लिए नव जात को तालाब के किनारे फेंक दिया, जो रात भर इस इस भीषड ठंड में पड़ा रहा शायद इसी के चलते उसकी मौत हो गई, शर्मनाक इसलिए है कि निर्दयी माता- पिता ने नवजात शिशु को फेंक दिया, हलांकि नवजात की मौत जन्म के बाद हुई अथवा उसने मृत ही जन्म लिया, यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन जिस स्थान से नवजात का शव बरामद हुआ, इससे यह स्पष्ट होता है कि उसे जन्म देने वाली मां ने अपने कोख को कलंकिल करते हुए उसे फेंक दिया. जहां उसकी मौत हो गई।
1 दिन पहले पैदा हुए बच्चे का शव देखकर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है, हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उसको किसने फेंका है। सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।शुक्रवार की सुबह जब लोग बाहर निकले तो गांव से कुछ दूरी पर स्थित खमतेगड़ा तालाब के किनारे एक नवजात का शव पड़ा हुआ देखा। लोगों ने पहले आसपास पता लगाने का प्रयास किया इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी सोहागपुर अनिल पटेल का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह सब किसने फेंका मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।