छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत का आंकड़ा अब दस्तक पहुंच गया है छिंदवाड़ा एसडीम के द्वारा मामले की पुष्टि करते हुए बताया गया कि अब तक छिंदवाड़ा में 10 बच्चों की मौत किडनी फेल होने से हो गई है।
वही इस 10 बच्चों की मौत के मामले में कफ सिरप को मौत का जिम्मेदार बताया जा रहा है। इस मामलों को लेकर की आज कटारिया फार्मास्यूटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर जबलपुर में औषधि विभाग ने छापा मार दिया है। बताया जाना की छिंदवाड़ा में जी कफ सिरप की सप्लाई की गई थी वह इसी डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के द्वारा की गई थी।
बता जरा की छिंदवाड़ा में न्यू अपना एजेंसी आयुष फार्मा और जैन मेडिकल एवं जनरल स्टोर में इस डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा कफ सिरप की सप्लाई की गई थी। कटारिया फार्मास्यूटिकल्स के द्वारा यह कफ सिरप चेन्नई की किसी कंपनी के द्वारा मंगाया गया था। बता जा रहा है की औषधि विभाग के द्वारा 66 बोतल को जप्त किया गया है जिसमें 16 बोतल सिंपल के लिए भोपाल लैब में भेज दिए गए हैं।
औषधि विभाग के द्वारा डाली गई इस रेट में छिंदवाड़ा जबलपुर मंडला और बालाघाट की अधिकारी मौजूद थे।अब तक इन बच्चों की हुई मौत
1.शिवम राठौड़ 4,सालनिवासी बाग बर्गीया तहसील परासिया
2.अदनान खान 5 वर्ष न्यूटन चिकली परासिया
3.उसेद खान 4 वर्ष निवासी परासिया
4.ऋषिका पिपरे 5 वर्ष ग्राम सेठिया तहसील परासिया
5.हितांश सोनी 4 वर्ष ग्राम उमरेड तहसील परासिया
6.श्रेया यादव उम्र 2 वर्ष नगर परासिया
7.विकास यदुवंशी ग्राम दीघावानी तहसील परासिया
8. विधि परासिया छिंदवाड़ा
9. संध्या उम्र 1 साल निवासी खजरी अंतू उमरेड परासिया
10. योगिता विश्वकर्मा उम्र 6 साल निवासी कुंडीपुराछिंदवाड़ा











