Shorts Videos WebStories search

18 जनवरी से तीन दिवसीय उर्स का आगाज।

Sub Editor

whatsapp

भूरा भाईजान / शाहिद अहमद

News Umaria : देश के अमन-चैन एवं शांति को लेकर हर्ष वर्ष हजरत मियां सरकार के सालाना उर्स मुबारक के मौके पर दुआएं मांगी जाती हैं।

इस वर्ष हजरत मियां सरकार का सालाना उर्स मुबारक 18 जनवरी से आगाज होने जा रहा है।

जिसे लेकर दरगाह शरीफ में सभी तैयारियां की जा रही है उमरिया जिले के नोरोजबाद स्थित नियाजी नगर दरबारे नियाजिया में उर्स मुबारक के मौके पर आसपास सहित दूर दराज से बड़ी संख्या में जायरीन यहाँ अपनी हाजिरी पेश करने के लिए आते हैं।
इस तीन दिवसीय उसका आगाज 18 जनवरी से हो रहा है जिसका समापन 20 जनवरी को रंग रुखसती महफिल के बाद होगा।
हजरत मियां सरकार का 14 वा सलाना उर्स मुबारक बडे खुशनुमा मोहाल में मनाया जाएगा,जहाँ अपनी हाजरी पेश करने सभी जाति धर्म के लोग आते हैं।
वैसे दरबारे नियाजिया में तो हर दिन जयरिनो का आना जाना लगा रहता है ,लेकिन उस मुबारक के अवसर पर यहां मेला जैसा माहौल बनता है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

news update umaria उमरिया उमरिया मध्य प्रदेश
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।