Shorts Videos WebStories search

18 जनवरी से तीन दिवसीय उर्स का आगाज।

Sub Editor

whatsapp

भूरा भाईजान / शाहिद अहमद

News Umaria : देश के अमन-चैन एवं शांति को लेकर हर्ष वर्ष हजरत मियां सरकार के सालाना उर्स मुबारक के मौके पर दुआएं मांगी जाती हैं।

इस वर्ष हजरत मियां सरकार का सालाना उर्स मुबारक 18 जनवरी से आगाज होने जा रहा है।

Khabarilal

जिसे लेकर दरगाह शरीफ में सभी तैयारियां की जा रही है उमरिया जिले के नोरोजबाद स्थित नियाजी नगर दरबारे नियाजिया में उर्स मुबारक के मौके पर आसपास सहित दूर दराज से बड़ी संख्या में जायरीन यहाँ अपनी हाजिरी पेश करने के लिए आते हैं।
इस तीन दिवसीय उसका आगाज 18 जनवरी से हो रहा है जिसका समापन 20 जनवरी को रंग रुखसती महफिल के बाद होगा।
हजरत मियां सरकार का 14 वा सलाना उर्स मुबारक बडे खुशनुमा मोहाल में मनाया जाएगा,जहाँ अपनी हाजरी पेश करने सभी जाति धर्म के लोग आते हैं।
वैसे दरबारे नियाजिया में तो हर दिन जयरिनो का आना जाना लगा रहता है ,लेकिन उस मुबारक के अवसर पर यहां मेला जैसा माहौल बनता है।

news update umaria उमरिया उमरिया मध्य प्रदेश
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!