Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम में राजस्थान बाड़मेर से आई 10 वर्षीय बच्ची की मौत

Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम आई 10 वर्षीय बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसे उसके शव को परिजन प्राइवेट एम्बुलेंस 11,500 में बाड़मेर राजस्थान ले गये हैं।

जानकारी के मुताबिक 10 वर्षीय बच्ची विष्णु कुमारी पिता बुधराम, अपनी मां धम्मू देवी और मामी गुड्डी के साथ बाड़मेर से 17 फरवरी को बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) आई हुईं थीं। परिजनों के मुताबिक बच्ची को फिट/मिर्गी के दौरे आते थे उन्होंने यहां के चमत्कार को सुना तो वे उसे लेकर बागेस्वर धाम आये जहां उसकी मौत हो गई।

MP Crime News : दबंगों ने गब्बर सिंह को दिनदहाड़े दनादन मार दी 5 गोलियां हुई मौत

धाम पर बच्ची को मिर्गी के दौरे आ रह, रात भर बच्ची जागी रही, जिसके चलते जब दोपहर में उसकी आंखे झपकी तो परिजनों ने समझा बच्ची सो गई है। लेकिन शरीर में हलचल न होने के बाद उन्हें आशंका हुई तो वे उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : यात्री बस ने बाइक चालक को मारी टक्कर आक्रोशित भीड़ ने बस में लगाई आग

मां ने बताई घटना

बच्ची की मामी गुड्डी ने बताया कि डेढ साल से धाम आ रहे हैं। इस बार 17 फरवरी शनिवार से बच्ची को परेशानी ज्यादा थी। उसे बाबा जी के पास ले गए तो उन्होंने भवूती भी दी पर नहीं बची बोले शांत हो गई ले जाओ इसे।

नहीं मिली सरकारी एम्बुलेंस..

इतना ही नहीं जिला अस्पताल में चेकअप और मौत की पुष्टि करने के बाद परिजन उसे अपने घर राजस्थान बाड़मेर ले जाना चाहते थे जहां उन्हें सरकारी एंबुलेंस नहीं मिली जिससे वह 11,500 में प्राइवेट एंबुलेंस करके ले गए।

Article By Aditya

follow me on Facebook

Exit mobile version