शासकीय राशन की दुकानों में सेल्समैन के द्वारा कालाबाजारी का खेल तो आम हो चुका है इसके साथ ही सेल्समैन के द्वारा कमतौल का अनाज भी ग्रामीणों को दिया जाता है। ग्रामीण कमतौल अनाज देने की शिकायत तो करते हैं लेकिन उनका समाधान नहीं हो पता। कालाबाजारी और सेल्समेन के द्वारा कम अनाज तने से त्रस्त ग्रामीणों ने सेल्समैन कर की जमकर की धुनाई कर दी।
ताजा मामला मध्य प्रदेश के श्योपुर का है, जहाँ राशन वितरण में गड़बड़ी करने करने के आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर दिया और ग्रामीणों ने मिलकर के सेल्समैन के साथ की हाथापाई भी कर दी।
View this post on Instagram
पूरा मामला श्योपुर जिले के विजयपुर थाना इलाके के गढ़ी गांव की कंट्रोल दुकान का का बताया जा रहा है जहां ग्रामीणों के द्वारा सेल्समैन रतिराम धाकड़ के साथ ग्रामीणों के द्वारा हाथापाई की गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कोई दोनों पक्षों के द्वारा विजयपुर थाना पहुंचकर की मामले की शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।