मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

देखिए वीडियो : प्रिंट रेट से अधिक मूल्य में जिले में बिक रही है शराब

जिले में अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों में ठेकेदार मनमानी पर उतारू हैं शराब और बियर के निर्धारित मूल्य से अधिक के दाम वसूले जा रहे हैं। प्रिंट रेट से अधिक मूल्य में शराब मिलने पर शराब के शौकीनों की जेब पर अतिरिक्त बोझ तो पड़ ही रहा है इसके साथ साथ ही सरकार को भी राजस्व क्षति पहुंच रही है। क्या आबकारी विभाग को इसकी जानकारी नही है या पूरी जानकारी के बावजूद कटनी आबकारी विभाग खामोश बैठा है।

पूरा मामला कटनी जिले के खितौली स्थित देशी और विदेशी शराब दुकान का है,गौरतलब है कि की शराब की बोतलों और बियर के निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलने का खेल कटनी जिले में पिछले लंबे समय से चल रहा है। जिला मुख्यालय कटनी से कोसों दूर खितौली की स्थिति और भी ख़राब है।

उक्त मामले की शिकायत आबकारी विभाग के मुखिया तक सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतकर्ता के द्वारा भेजी भी जा चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई इसे प्रभावी कदम नही उठाए गए हैं जिनसे आमजन को राहत मिल सके.

देखिए वीडियो : प्रिंट रेट से अधिक मूल्य में जिले में बिक रही है शराब
फोटो : सोशल मीडिया

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचारी सहकारी शाखा प्रबंधक के घर सुबह 4 बजे लोकायुक्त टीम की दबिस

देखिए वीडियो

 

यह भी पढ़ें : पार्टनरशिप विवाद : ट्रक ट्रैक्टर और जेसीबी में पेट्रोल डालकर लगा दी आग

यहां पर 155 रुपये मूल्य की शराब के 200 रुपये मतलब 45 रुपए अधिक में एक ग्राहक को बेची गई है साथ ही अलग अलग ब्राण्ड्स की की शराब में प्रिंट मूल्य से अधिक के दाम लिए जाते हैं। अधिक दामों को लेकर आए दिन दुकान में ग्राहकों की झड़प होती रहती है, लेकिन शराब के शौकीनों को मजबूरी में अधिक दाम देने पड़ते हैं। खितौली की शराब की दुकान में रेट लिस्ट तक नहीं लगाई गई है।

यह भी पढ़ें : Mobile Blast : मोबाइल ऐसा ब्लास्ट हुआ कि चीथड़े चीथड़े उड़ गए किसान के

इतना ही नहीं सरकार द्वारा शराब की दुकानों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित किया गया है। परंतु खितौली की शराब दुकान में नियम कोई मायने नहीं रखते हैं। सूत्र बता रहे हैं कि इस दुकान में कभी भी शराब मिल जाती है।इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी आर के बघेल ने बताया कि निर्धारित मूल्य से अधिक दामों में शराब बेचने की जानकारी उन्हें नहीं है। यदि ऐसा पाया गया तो कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : BEO और बाबू ट्रैप हुए रंगेहाथ

उक्त मामले की शिकायत भी की गई है –

 

Respected Sir,

With due respect i Jitendra Tiwari Ex Senior vice president High Court Bar Association submitting this complaint against the wine shop keeper operating english wine shop at Khitoli P.S. and Tahshil Barhi who are committing serious illegalities in sailing the wine by their own rates which are more than double of the print rate (MSP and MRP) sir  i with my junior Rajesh Sahu and another  were visited to Barhi to attend a marriage function and we  about 10.27 Am today (12/02/23)  reached to the Khitoli wine shop and purchased a beer can of Veera company in the can erate print prise was 155  but they charged rs. 200/- which is more than 30% of the print rate and so we claimed our remaining amount of Rs.45/- but denied by them saying that they are providing by their own rate my junior has capture video of who;e incident which will we provided as and when required. sir this is not only amatter of Rs. 45/- but this is a big scame as they are providing a huge loss to the state exchequer and so strict action is expected from the authority otherwise we have no option but to tka elegal remedies agaisnt all the shop keeper and also related authorities as well so sir early action is required under intimation to me.  we are also sending the copy of this complaint to Hon’ble C.M. of M.P. as well .

JItendra Tiwari Advocate

यह भी पढ़ें : थाना परिसर में हो गई बड़ी चोरी की वारदात खर्राटे भरती रह गई पुलिस

Artical by Aditya
follow me on facebook 

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker