Holi 2023 : आग की उत्पति के बारे में इतिहासकार बताते हैं की आग का आविष्कार पुरा पाषाण काल में 25 लाख वर्ष हुआ था. आदि मानव पत्थरों को एक जगह से कही दूसरी जगह ले जा रहे थे तभी दो पत्थरों में आपस में घर्षण हुआ होगा और इससे निकली चिंगारी देख आदि मानव को हैरानी हुई होगी और इस घटना को उन्होंने दो पत्थरों को आपस में रगड़ कर चमकदार रोशनी को देखना चाहा होगा. शुरुवाती दौर में तो आदिमानव आग से डरता था लेकिन धीरे धीरे आग के उपयोग को आदिमानव सीखता गया और समय दर समय आग जलाने के संसाधनों का भी अविष्कार होता गया.
यह भी पढ़ें : Holi 2023 : होलिका दहन को लेकर ख़त्म हुआ कन्फ्यूजन शास्त्री जी ने बताया समाधान
आदिमानव की तरह चकमक पत्थर से आग लगा यहाँ जलाई जाती हैं होली pic.twitter.com/av9mm5uoGK
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) March 7, 2023
लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के देपालपुर में आज भी होली की आग के लिए आग की खोज के सबसे पहले तरीके से यानी 25 लाख साल पुराने तरीके से दो पत्थरों को आपस में टकराकर आग लगाईं जाती है. आपको बता दें की देपालपुर नगर के धाकड़ सेरी मोहल्ले में माचिस से नही चकमक पत्थर से आदिमानव काल की तरह ही आग उतपन्न कर बाती जलाकर घास में आग जलाकर कंडो से सजी होलिका का दहन होता है। इस कार्य को नगर पटेल रामकिशन धाकड़ अंजाम देते है, रामकिशन पटेल बताते हैं इस तरह चकमक पत्थर से आग लगाकर होली जलाने की परंपरा पीढ़ी दर पीड़ी अनादिकाल से चली आ रही है.
यह भी पढ़ें : Bandhavgarh : जंगली हाथी के अटैक से बाल बाल बचे पर्यटक
होलिका दहन की अलसुबह शुभ मुहर्त में होलिका दहन होगा व शाम 3 बजे के बाद नगर के ठाकुर मोहल्ले की टोली आती है व नगर पटेल को आमंत्रित कर मैदान पर ढोल बजाकर व निशान लेकर ले जाते है और 6 फिट लंबी चुल में धधकते अंगारों के बीच नगर के पटेल सबसे पहले चुल की पूजा कर स्वयं धधकते अंगारों पर से निकलकर गल बाबा की पूजा करते है फिर अंगारों पर से निकलते है मनन्तधारी।इसी के साथ एक दिवसीय मेले का शुभारंभ होता है।
अनादिकाल से चली आ रही इस अनोखी परम्परा को देखने के लिए देश प्रदेश के कई हिस्सों से लोग इंदौर जिले के देपालपुर पहुँचते हैं और होली में आग लगाने की इस पुरातन विधि को देखते हैं.
यह भी पढ़ें : बिन दूल्हा मण्डप में दुल्हन ने रचा ली शादी
Artical by Aditya
follow me on facebook