The Burning Train : एमपी के छतरपुर जिले के पठा चितहरी गांव के पास आज शाम करीब 6:30 बजे उदयपुर से खजुराहो की ओर जा रही उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई और लोगो की सूझबूझ के चलते आग अधिक नहीं बढ़ पाई और लोगों ने टैंकर के माध्यम से पानी डालते हुए आग पर काबू पाया आग ट्रेन के निचले हिस्से में लगी हुई थी और आग बुझाने के लिए तुरंत पानी मिल गया जिस कारण से आग अधिक नहीं बढ़ पाई और बड़ा हादसा टल गया ।
यह भी पढ़ें : पानी की टंकी से छलांग लगाते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडया में हुआ वायरल
The Burning Train : चलती ट्रेन में लगी आग ऐसे पाया गया काबू pic.twitter.com/PUpiM4ErJq
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) March 10, 2023
आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया है। ट्रेन के इकोनॉमी कोच के निचले हिस्से में आग लगी हुई थी। जिसके बाद चालक ने गाड़ी को पठा चितहरी गांव के पास खड़ा कर दिया ,इस घटना से ट्रेन के यात्री ट्रेन के बाहर निकल आये और लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पानी टैंकर की सहायता से आग पर काबू पाया गया। वहीं ट्रेन में आगजनि के मामले में कोई भी हताहत नही हुआ है।
यह भी पढ़ें : Tiger Shifting: बांधवगढ़ से रातोंरात माधव राष्ट्रीय उद्यान के लिए रवाना हुई बाघिन जानिए क्या हैं पूरा मामला
The Burning Train : चलती ट्रेन में लगी आग ऐसे पाया गया काबू pic.twitter.com/lHDpMSCXFn
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) March 10, 2023
यह भी पढ़ें : अग्निवीर भर्ती रैली : फटाफट 15 मार्च तक कर लें ऑनलाइन आवदेन