पल्सर बाइक में लिखा था जय महाकाल
आमतौर पर आपने भी कभी किसी भटकते हुए अनजान व्यक्ति को सही रास्ता या पता बताया होगा बदले में उम्मीद करते हैं कि आपको उसने धन्यवाद ही कहा होगा लेकिन उमरिया जिले में एक युवक को सही पता बताना भारी पड़ गया दरअसल कोतवाली थाने की सिविल लाइन चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खेरवा खुर्द निवासी 20 वर्षीय शिवम केवट पिता गोपी केवट अपने काम से वापस घर लौट रहा था तभी ग्राम खेरवा खुर्द से लगभग 1 किलोमीटर पहले ग्राम कछरवार और खेरवा खुर्द के बीच नहर किनारे 3 अज्ञात पल्सर सवार उमरिया जाने का रास्ता पूँछे और पेट मे चाकू से वार कर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : Murder Mistry Resolved : दोस्त की बीबी से छेड़खानी पड़ी भारी
चाकू के वार से घायल शुभम बाइक से गिर गया और किसी तरीके से सम्भल कर अपने नजदीकी दोस्तों को फोन कर सूचना दिया। जिस पर उसके दोस्तों ने तत्काल ऑटो से लेकर घायल युवक जिला अस्पताल आये और उसी बीच डायल 100 भी पहुंच गई जो पीछे पीछे जिला अस्पताल तक पहुँच गई।
यह भी पढ़ें : Katni News : ग्राम रोजगार सहायक 31 मार्च तक कलमबंद हड़ताल पर
डायल 100 में डियूटी पर मौजूद आशीष सिंह ने बताया कि घायल के साथी लोग बताए कि जिस पल्सर में आरोपी आये थे उसमें ॐ महाकाल लिखा था काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल थी अभी जिला अस्पताल में भर्ती करवा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
- कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा मनाया लोकतंत्र सम्मान दिवस
- स्कूटी की डिग्गी तोड़कर 05 लाख रूपये पार करने वाले 30 हजार के ईनामी आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क
- अयोध्यावासी जगद्गुरु रामदिनेशचार्य चैत्र नवरात्रि में रघुवीर मंदिर में करेंगे श्रीरामकथा