एक 3 साल के बच्चे और डॉक्टर के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल
निजी क्लीनिक पर दवा लेने गया था 3 साल का बालक अपने परिजनों के साथमामला भिंड कोतवाली थाना क्षेत्र के डॉक्टर लाइन का है,बच्चे की तोतली भाषा और डॉक्टर के बीच बहस की,डॉक्टर की हर बात पर बच्चा बहस से रूप में जबाब देता दिख रहा है।हर कोई इस बायरल वीडियो की जमकर तारीफ कर रहा है।
https://twitter.com/khabarilalg/status/1645360584454737920?t=nxVLOaGu–hkZ5QryC0KwA&s=19