25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

गैर हिंदुओं के पूर्वजों को लेकर बाबा रामदेव ने दिया यह बड़ा बयान

योगगुरु बाबा राम देव एक दिवसीय प्रवास पर भिंड के लहार में चल रही स्वामी चिन्मयानंद बापू की भागवत कथा में शामिल होने पहुँचे इस दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता का खुले मंच से चुनावी समर्थन किया वहीं समुदाय ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

योगगुरु बाबा राम देव एक दिवसीय प्रवास पर भिंड के लहार में चल रही स्वामी चिन्मयानंद बापू की भागवत कथा में शामिल होने पहुँचे इस दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता का खुले मंच से चुनावी समर्थन किया वहीं समुदाय विशेष को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएगे 4 सपेरें एसपी ने दिए आदेश जानिए क्यों ?

बाबा राम देव सोमवार को भिंड के लहार में हेलीकॉप्टर के ज़रिए पहुँचे यहाँ चल रही स्वामी चिन्मयानन्द बापू भागवत कथा में शामिल होने आए कि योग गुरु रामदेव ने बिहार में एकत्रित वही जनता को देखते हुए कहा कि उन्होंने आज तक सनातन धर्म के लिए एक छोटी सी जगह पर इतना बड़ा जन सैलाब नहीं देखा है।धार्मिक आयोजन में बाबा का चुनावी प्रचार
देश प्रदेश की राजनीति में जिस तरह संत समाज का भी लगातार इन्वॉल्वमेंट पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है उसी की तर्ज़ पर बाबा रामदेव भी लहार में आयोजित हो रही भागवत कथा के आयोजक और भाजपा नेता अंबरीश शर्मा का खुले मंच से चुनावी और राजनैतिक समर्थन करते नज़र आए उन्होंने जनता से आने वाले चुनावों में अंबरीश शर्मा को जिताकर विधायक बनाने की अपील की उन्होंने मंच से बार बार राजनीति और सनातन धर्म को भी जोड़ा बाबा रामदेव ने कहा कि जो सनातन धर्म से जुड़ा है सत्ता भी उसी के पास होनी चाहिए

भारत के मुस्लिम हमारे पूर्वजों को औलादें हैं- बाबा रामदेव

भागवत कथा के दौरान भी मंच पर मौजूद रहे बाबा रामदेव ने लोगों से भी बातचीत के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में लहार और भिंड की जनता से नशा मुक्ति और योग को लेकर भी चर्चा की उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने की हिदायत दी है।वही मन से बात करते हुए बाबा रामदेव ने मुस्लिम समुदाय को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि वे लोग इस बात को समझो है माना है न मानें लेकिन हम उन्हें आज भी अपना समझते हैं क्योंकि आज से 450 वर्ष पहले तक वे मुसलमान जो भारत में रह रहे हैं हमारे पूर्वजों की औलादें थी। मुसलमान तो वे औरंगज़ेब के आने के बाद बने उन्होंने कहा कि हमारे पूजा का तरीक़ा अलग हो सकता है लेकिन पूर्वज अलग नहीं हो सकते
वे हमारे अपने, हम नफ़रत नहीं करेंगे
वही बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि भारत में रहने वाले ईसाई और मुसलमान हमारे अपने हैं उसमें हमारे जैसा ही कोण है हमारी जैसी ही खाल है वे हमारे ही कुल वंश के हैं वे हमारे अपने हैं अगर कुछ ग़लत करेंगे तो उन्हें हम समझाएँगे और बाबा ग़लत करेंगे तो शासन प्रशासन अपना काम करेगा लेकिन हम किसी से नफ़रत नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें 

Artical by आदित्य

Follow me on facebook 

error: NWSERVICES Content is protected !!