सांप्रदायिक सौहार्द की नायब तस्वीर मुस्लिमों ने परशुराम जयंती की शोभायात्रा का फूल माला से किया स्वागत - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

सांप्रदायिक सौहार्द की नायब तस्वीर मुस्लिमों ने परशुराम जयंती की शोभायात्रा का फूल माला से किया स्वागत

Editor

whatsapp

देशभर के कई हिस्सों में धार्मिक उन्माद (Communal Tension) की खबरें आ रही हैं. कही पत्थरबाजी की घटनाएँ हो रही है तो कही जुलुस और शोभायात्रा में बजे रहे साउंड से अन्य वर्ग को ऐतराज होने से दंगे की खबरे सामाजिक सौहाद्र में खलल डालने का काम कर रही है लेकिन  ऐसे में सुकून देने वाली सांप्रदायिक सौहार्द बढाने की कई खबरें भी सामने आई हैं. एक ऐसी ही खूबसूरत तस्वीर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया में देखने को मिली जहाँ आज सुबह से ही खुशनुमा माहौल बना रहा,उमरिया में आज शनिवार को एक साथ हिन्दू और मुस्लिम वर्ग के लोगो ने ईद (Eid), अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) और भगवान परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) मनाई गई. तीन त्योहारों के एक साथ आने की वजह से उमरिया पुलिस पुलिस अधीक्षक उमरिया के नेतृत्व में सुबह से ही पुलिस बल जिलेभर में सघन पेट्रोलिंग के साथ साथ चौक चौराहों में तैनात रहा.

 

सांप्रदायिक सौहार्द की नायब तस्वीर मुस्लिमों ने परशुराम जयंती की शोभायात्रा का फूल माला से किया स्वागत
Source : Social Media

 अमन-चैन बढ़ाने वाली तस्वीरें

मध्य प्रदेश के उमरिया जिला मुख्यालय में अमन-चैन बढाने वाली दो तस्वीरें सामने आई हैं. जिला मुख्यालय उमरिया में ईदगाह पर सुबह सुबह ईद की नमाज पढ़ी गई उसके पश्चात हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने आपस में गले लगकर एक दुसरे को ईद की शुभकामनाएं दीं वही दोपहर बाद जब जिले भर के ब्राह्मण समाज की मौजूदगी में जब भगववान परुशराम जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई तब गंगा जमुनी तहजीब की एक नायब तस्वीर देखने को मिली बता दें कि सर्व धर्म सद्भाव मंच उमरिया के बैनर तले हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने शोभायात्रा में चल रहे ब्राह्मण समाज के लोगो का फूल और मालाओं से स्वागत किया वही शरबत और पानी भी पिलाया.इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगो ने भी ईद मुबारक कहकर मुस्लिम भाइयों को गले लगाया.

सांप्रदायिक सौहार्द की नायब तस्वीर मुस्लिमों ने परशुराम जयंती की शोभायात्रा का फूल माला से किया स्वागत

communal tension Featured News Madhya Pradesh उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!