देशभर के कई हिस्सों में धार्मिक उन्माद (Communal Tension) की खबरें आ रही हैं. कही पत्थरबाजी की घटनाएँ हो रही है तो कही जुलुस और शोभायात्रा में बजे रहे साउंड से अन्य वर्ग को ऐतराज होने से दंगे की खबरे सामाजिक सौहाद्र में खलल डालने का काम कर रही है लेकिन ऐसे में सुकून देने वाली सांप्रदायिक सौहार्द बढाने की कई खबरें भी सामने आई हैं. एक ऐसी ही खूबसूरत तस्वीर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया में देखने को मिली जहाँ आज सुबह से ही खुशनुमा माहौल बना रहा,उमरिया में आज शनिवार को एक साथ हिन्दू और मुस्लिम वर्ग के लोगो ने ईद (Eid), अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) और भगवान परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) मनाई गई. तीन त्योहारों के एक साथ आने की वजह से उमरिया पुलिस पुलिस अधीक्षक उमरिया के नेतृत्व में सुबह से ही पुलिस बल जिलेभर में सघन पेट्रोलिंग के साथ साथ चौक चौराहों में तैनात रहा.
अमन-चैन बढ़ाने वाली तस्वीरें
मध्य प्रदेश के उमरिया जिला मुख्यालय में अमन-चैन बढाने वाली दो तस्वीरें सामने आई हैं. जिला मुख्यालय उमरिया में ईदगाह पर सुबह सुबह ईद की नमाज पढ़ी गई उसके पश्चात हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने आपस में गले लगकर एक दुसरे को ईद की शुभकामनाएं दीं वही दोपहर बाद जब जिले भर के ब्राह्मण समाज की मौजूदगी में जब भगववान परुशराम जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई तब गंगा जमुनी तहजीब की एक नायब तस्वीर देखने को मिली बता दें कि सर्व धर्म सद्भाव मंच उमरिया के बैनर तले हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने शोभायात्रा में चल रहे ब्राह्मण समाज के लोगो का फूल और मालाओं से स्वागत किया वही शरबत और पानी भी पिलाया.इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगो ने भी ईद मुबारक कहकर मुस्लिम भाइयों को गले लगाया.