25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

नारी सम्मान योजना कार्यक्रम के दौरान महिला पार्षद ने विधानसभा प्रभारी पर लगा दिया ये बड़ा आरोप

कांग्रेस कार्यालय पर महिला पार्षद और विधानसभा प्रभारी के बीच हुआ विवाद, पार्षद ने नारी अपमान के लगाए आरोप, प्रदेश उपाध्यक्ष के सामने होता रहा मुहवाद,शिवपुरी शहर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज गाँधी आश्रम परिषर में नारी सम्मान कार्यक्रम ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

कांग्रेस कार्यालय पर महिला पार्षद और विधानसभा प्रभारी के बीच हुआ विवाद, पार्षद ने नारी अपमान के लगाए आरोप, प्रदेश उपाध्यक्ष के सामने होता रहा मुहवाद,शिवपुरी शहर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज गाँधी आश्रम परिषर में नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में महिला कांग्रेसी पार्षद ने विधानसभा प्रभारी रश्मि पवार को जमकर खरीखोटी सुना दी। बता दें कि विवाद की शुरुआत मंच से महिला पार्षद को उतारने से शुरू हुआ।

बता दें कि कार्यक्रम में कमलनाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महिलाओं को 1500 रुपए महीने महिला सम्मान निधि के रूप में एवं पांच सौ रुपये गैस सिलेंडर और 100 रुपये में 100 यूनिट देने की घोषणा को लेकर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन रखा गया था।

लेकिन इस आयोजन में विधान सभा प्रभारी रश्मि पवार ने पहले पहले वार्ड क्रमांक 6 की कांग्रेस पार्षद मोनिका सीटू सरैया को मंच पर जगह दी ओर कुछ देर बाद उन्हें मंच से उतर जाने की बात कह दी।विधानसभा प्रभारी द्वारा कही गई बात से पार्षद मोनिका सीटू सरैया नाराज हो गई और पार्षद सहित पार्षद पति ने महिलाओं का अपमान करने के आरोप लगा दिए। काफी देर तक चले इस हंगामे को कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा शांत कराया दिया। इसके बाद महिला पार्षद अपने पति के साथ पत्रकार वार्ता को छोड़कर चली गईं।

error: NWSERVICES Content is protected !!