Khabarilal : लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojna) में बालिका के नाम से शासन की ओर से 1.43 लाख का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है एवं बालिका को दिए जाने वाले लाभ के रूप कक्षा 6 में प्रवेश पर राशि 2000 रुपए, कक्षा 09 में 4000 रुपए, कक्षा 11 में 6000 रुपए एवं कक्षा 12 में प्रवेश पर 6000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान करने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त लाड़ली बालिकाओं को कक्षा 12 वीं के पश्चात स्नातक अथवा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर राशि 25000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दो समान किस्तों में पाठ्यक्रम अवधि के प्रथम एवं अंतिम वर्ष मे दिए जाने का भी प्रावधान है।
वर्ष 2023-24 से योजनांतर्गत दिये जाने वाले समस्त लाभ का भुगतान तभी होगा जब बालिका का आधार तथा समग्र आइडी बनी हो तथा ई-केवाईसी करा लिया गया हो। जिले में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) का प्रारंभ हुआ है। जिसके अंतर्गत जिले की 109069 लाड़ली बहना हितग्राहियों द्वारा आधार ई-केवाईसी का कार्य एमपी आनलाइन, कॉमन सर्विस सेन्टर तथा लोकसेवा केन्द्रों द्वारा करवाया गया है। यही प्रक्रिया लाडली लक्ष्मी योजनांतर्गत (Ladli Laxmi Yojna) पंजीकृत हितग्राहियों द्वारा अपनाई जानी है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास अधिकारी भारत सिंह राजपूत ने ई- केवाइसी कराने की अपील की है।