‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना अंतर्गत जिले के युवाओं को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय सीमा की यात्रा का अवसर - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना अंतर्गत जिले के युवाओं को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय सीमा की यात्रा का अवसर

Editor

whatsapp
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने जानकारी देकर बताया कि म. प्र. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल द्वारा राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जाता है। साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जावेगा। योजना के अंतर्गत ब्लाक स्तर से 05 युवक एवं 05 युवतियों का चयन भारत की अंतराष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जावेगा। इस योजना में सम्मिलित होने वाले युवक/युवतियों एनसीसी/खेल/एनएसएस/मेधावी छात्र/स्काऊट से संबंधित होना चाहिए, जिनकी आयु दिनांक 31.12.2023 तक 15 से 25 वर्ष के बीच हो आवेदन कर सकते हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि शासन की यह बहुत अच्छी योजना हैं। इस योजनांतर्गत जिले से विगत वर्षों से चयनित युवक एवं युवतियों का दल अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की अनुभव यात्रा भेजा जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जाने से युवाओं को बहुत कुछ देखने एवं सीखने एवं देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों से मिलकर राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत होगी। माँ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत भारत की अंतराष्ट्रीय सीमाओं की अनुभव यात्रा पर जाने के इच्छुक युवक/युवतियाँ ब्लाक समन्वयकों से या कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीधी (कार्यालय पुलिस अधीक्षक कैम्पस सीधी) से संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून 2023 है। पूर्व में जो युवक एवं युवतियों भ्रमण यात्रा पर जा चुके हैं या चयनित होने पर भ्रमण पर जाने हेतु असहमति दिये थे आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों में से पात्र युवाओं का चयन जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा किया जावेगा।
रिपोर्टर/धर्मेन्द्र साहू 
Featured News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!