CNG किट लगी कार बनी आग का गोला जानिए गर्मियों में क्यों लग जाती है CNG Car में आग !
खबरीलाल : ग्वालियर के गोला मंदिर चौराहे में अचानक एक चलती कार क्रमांक DL8CW8920 में आग लग गई, कार सवारों ने तत्काल कार से निकलकर अपनी जान बचाई है, मौके पर से ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई हलाकि रेस्क्यू शुरू होते होते कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी,किन कारणों से कार में आग लगी इस बात का खुलासा तो नही हुआ पर पर बताया जाता है कि कार में सीएनजी किट लगी हुई थी.
गर्मियों में CNG Car में क्यों लग जाती है आग?
भारत में आज हर कोई कार का मालिक बनना चाहता है। इलेक्ट्रॉनिक्स कारों के आने से इसकी लोकप्रियता भी बढ़ रही है। हालांकि देश में पेट्रोल-डीजल के अलावा सीएनजी कारों की भी काफी डिमांड है। सीएनजी कारों को पर्यावरण के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है। सीएनजी सस्ती रहती है और अच्छा माइलेज देती है। यही कारण है कि अधिक से अधिक लोकप्रियता बदल रही है। शहरों में सीएनजी कारों की भी धड़ल्ले से बिक्री होती है। हालांकि, कुछ लापरवाही की वजह से गर्मी के दिनों में सीएनजी कारों में आग लगने की खबरें आती रही हैं। लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि किन बातों का ध्यान रखकर आप अपनी सीएनजी कार को आग लगने से बचा सकते हैं?
कार के टैंक को फूल ना कराएं
सीएनजी कार में सबसे ज्यादा जरूरी और अहम बात यह है कि गर्मियों के दिनों में आप कार के टैंक को फूल ना कराएं। हिटवेव की वजह से टंकियों के अंदर प्रेशर बढ़ जाता है, अगर आप की टंकी पहले से ही फुल भारी होगी तो इस पर अतिरिक्त दबाव बनेगा और यह फट सकता है।
जुगाड़ हो सकता है जानलेवा
आप सस्ता ईधन भी चाहते है और किट भी सस्ती मिल जाए पर यदि अपनी सीएनजी कार को सुरक्षित रखना है तो आपको जुगाड़ बाजी से बचना होगा। आपको अधिकृत सीएनजी किट का इस्तेमाल करना होगा। अगर आप अपनी कार में जुगाड़ू किट का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
रेगुलर मेंटिनेंस करें
अपनी कार का पूरी तरह से रखरखाव करें। इसे नियमित अंतराल पर चेक करते रहें। कार में टीईएन सीरीज पर शॉर्ट सर्किट होने का भी अंदेशा है। जोड़ पर भी कभी-कभी कबाड़ महसूस नहीं होता।
सीएनजी फिल्टर को समय पर बदलें
सीएनजी फिल्टर को समय पर बदलना चाहिए। अत्यधिक उपयोग फिल्टर को रोक सकता है जिससे वाहन में विभिन्न समस्याएं हो सकती हैं।
सस्ते सामान का इस्तेमाल न करें
सीएनजी कारों में सस्ते सामान के इस्तेमाल से बचें। जो एक बार सस्ता है वह आपको बाद में महंगा पड़ सकता है। बेमेल सिलेंडर या फ्यूल किट आपके लिए घातक साबित हो सकता है। सस्ते की जगह ब्रांडेड एक्सेसरीज का इस्तेमाल करना बेहतर होगा।
गैस स्टेशन पर कार को पूरी तरह से रोक दें
सीएनजी रिफिलिंग के समय अपने वाहन को गैस स्टेशन पर पूरी तरह से रोक दें। इंजन में पानी भरते समय हल्की सी चिंगारी भी आग का कारण बन सकती है।
धूम्रपान मत करिए
कार के अंदर कभी धूम्रपान न करें। कार के अंदर धूम्रपान करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। कार के अंदर एक ट्रंक होता है जिसमें गैस भरी जाती है। इसलिए धूम्रपान एक अच्छा विकल्प नहीं है।