IPL की तर्ज ओर शहड़ोल में भी होगा T20 टूर्नामेंट, रणजी के गेस्ट प्लेयर भी होंगे शामिल….
शहडोल न्यूज़ | क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। शहडोल में आईपीएल की तर्ज पर होगा टी-20 टूर्नामेंट होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में शहडोल डिवीज़न के अलावा मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों के भी क्रिकेटर शामिल होंगे, साथ ही कुछ रणजी के भी गेस्ट प्लेयर भी इसमें शामिल होंगे, इस टूर्नामेंट को युवाओं के लिए बेहतर मौका माना जा रहा है क्योंकि इस टूर्नामेंट में युवाओं को अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा, साथ ही मैच का प्रसारण भी लाइव होगा…
शहडोल में T20 टूर्नामेंट कराया जा रहा है, इसमें दो टीम शहडोल डिवीज़न की हैं, जिसमें पूरे डिवीजन से चयनित लड़के होंगे। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी खेल रहे हिमांशु मंत्री और बोर्ड के कई मैच खेल चुके खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। बाकी टीमों में भी बोर्ड और रणजी ट्रॉफी खेल चुके खिलाड़ी शामिल होंगे। इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य ये है कि शहडोल में विगत वर्षों से टूर्नामेंट नहीं हो रहे थे इसके लिए एक अच्छी शुरुआत हो गई है।
अभी इस टूर्नामेंट में पांच टीमों को ही शामिल किया गया है, लेकिन आने वाले समय में 8 टीमों का टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर कराने का प्लान है। इस टूर्नामेंट में जो दो टीम है उसमें टोटल शहडोल संभाग के खिलाड़ी हैं, इसके अलावा बाकी टीमों में एमपी के खिलाड़ी, कुछ अतिथि प्लेयर, कुछ दूसरे राज्यों के भी खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।
यह टूर्नामेंट 25 अप्रैल से शुरू होगा और 5 मई तक चलेगा, इसमें टोटल 21 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 20 मैच लीग चरण के होंगे और टॉप की जो दो टीमें होंगी, उनके बीच में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, अपने आप में टूर्नामेंट एक अलग तरह का टूर्नामेंट है, जिससे युवाओं को अपना क्रिकेट टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा…