मालिक की मौत के बाद श्मशान घाट तक गया कुत्ता वाहन के साथ दौड़ने का वीडियो वायरल - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

मालिक की मौत के बाद श्मशान घाट तक गया कुत्ता वाहन के साथ दौड़ने का वीडियो वायरल

मालिक की मौत के बाद भी नहीं छोड़ा कुत्ते ने साथ, अंतिम संस्कार में घाट गया दो रोटी का कर्ज अदा मनुष्य तो नहीं कर सकता लेकिन कुत्ते ने अपने मालिक का दो रोटी का क्या खूब कर्ज अदा किया ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Updated on:

मालिक की मौत के बाद श्मशान घाट तक गया कुत्ता वाहन के साथ दौड़ने का वीडियो वायरल

मालिक की मौत के बाद भी नहीं छोड़ा कुत्ते ने साथ, अंतिम संस्कार में घाट गया

दो रोटी का कर्ज अदा मनुष्य तो नहीं कर सकता लेकिन कुत्ते ने अपने मालिक का दो रोटी का क्या खूब कर्ज अदा किया है तस्वीर में दौड़ते हुए जो कुत्ता दिखाई दे रहा है वह अपने मालिक की अंतिम यात्रा में दौड़ते हुए शमशान घाट तक पहुंच गया इस तरह की तस्वीर यू तो अमूमन फिल्मों में देखने को मिलती है.

लेकिन ये तस्वीर राजगढ़ की है के.के.नागर का आज देवलोकगमन हो गया जो एक रिटायर शिक्षक थे जिनकी लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया उनकी अंतिम यात्रा में उनके घर से मुक्तिधाम तक एक कुत्ता भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुआ वह रोज ही इस कुत्ते को दोनों टाइम अपने हाथों से रोटी खिलाते थे इस रोटी का फर्ज निभाते हुवे वह उनकी अंतिम यात्रा में मुक्तिधाम तक शामिल हुआ।

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!