25.1bhopal

---Advertisement---

RSS के कार्यकर्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ दर्ज करा दी एफआईआर, जानिए क्या है पूरा मामला

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के फेसबुक आईडी से आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक गोलवलकरको लेकर डाली गई पोस्ट के मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। इंदौर के बाद उज्जैन में भी रविवार रात को अजाक थाने मे एट्रोसिटी एक्ट सहित किसी समुदाय ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के फेसबुक आईडी से आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक गोलवलकरको लेकर डाली गई पोस्ट के मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। इंदौर के बाद उज्जैन में भी रविवार रात को अजाक थाने मे एट्रोसिटी एक्ट सहित किसी समुदाय के खिलाफ उकसाने को लेकर धारा 505 के तहत केस दर्ज किया गया है।

RSS के कार्यकर्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ दर्ज करा दी एफआईआर, जानिए क्या है पूरा मामला

भेरूनाला वाल्मीकि बस्ती निवासी राजकुमार पिता स्वर्गीय गेंदालाल घावरी ने अजाक थाने में इस पोस्ट को लेकर आवेदन दिया था, जिसमें पुलिस ने रात को धारा 505 के अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 1989 3(1) (यू) के तहत दिग्विजयसिंह नामक फेसबुक आईडी पता श्यामला हिल्स भोपाल के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

राजकुमार घावरी ने एफआईआर में उल्लेख किया की इस पोस्ट मे गोलवलकर के संबंध में फर्जी व भ्रामक पोस्ट डालकर मेरी जातिगत भावनाओं को आहत किया व समाज में विद्वेष फैलाना चाहा है। घावरी ने पुलिस को बताया था कि वह अनुसूचित जाति का सदस्य होकर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ का कार्यकर्ता हूं। संबंधित पोस्ट को लेकर कार्रवाई की जाए।

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

error: NWSERVICES Content is protected !!