Shorts Videos WebStories search

शहीद-ए-आजम कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन तकरीर में नफरत छोड़ने का दिया गया पैगाम

Editor

whatsapp

टीकमगढ़ 26 जुलाई को करीब 9:00  बजे सात मुहर्रम को शेखों के मोहल्ले में शहीद-ए-आजम कॉन्फ्रेंस मनाई गई जिसमें मुस्लिम धर्मगुरु औलादे अली हुसैनी घराना के अहलेबैत  सैयद नवाज अख्तर चिश्ती मियां साहब किबला तशरीफ लाए   और उनका नूरानी बयान हुआ  पहले शहर के उलमाओ द्वारा नाते पढ़ी गई  उसके बाद उत्तर प्रदेश मुस्लिम धर्मगुरु औलादे अली हुसैनी घराने के सैयद नवाज अख्तर  चिश्ती मियां साहब आस्ताना आलिया समादिया फफूंद शरीफ की तकरीर हुई.

यह भी पढ़ें : Tomato Price: घर बैठे ऑनलाइन मंगवाइए 70 रुपए प्रतिकिलो टमाटर इन 04 मोबाइल एप से कर सकते हैं ऑर्डर

नफरत को छोड़ने का पैगाम दिया उन्होंने बताया के हुसैनी घराना वह घरआना है जो सजदे में भी गरीबों को मांगने पर मौला अली अपनी अंगूठी उतार के दे देते हैं सामने वाले को नजर से देखते भी नहीं नमाज की हालत में मांगने वाला कौन है इसी तरह दान करना चाहिए कि ना वह आपको देख सके ना आप उसे देख सके इमाम हुसैन का वह मर्तबा है सारा घर शहीद कर दिया लेकिन उफ तक नहीं की क्योंकि अल्लाह का हुजूर से पहले से वादा हुआ था वह वादा वफा करना था सारी दुनिया को माफ कराना था हजरत ने लोगों से कहा मोहर्रम मैं लोगों को पानी पिलाओ लोगों की प्यास बुझाओ अल्लाह तुम्हें इसका बहुत इनाम देगा गरीबों की मदद करो कोई भी मुसलमान अगर अल्लाह ने आपको नवाजा है तो सदका जकात जरूर करें इस प्रोग्राम में टीकमगढ़ शहर के सभी मुफ्ती आलिम और हाफिज लोग भी शामिल हुए टीकमगढ़ शेखो  के  मोहल्ले की  कमेटी द्वारा बताया गया  की  यह शहीद-ए-आजम कॉन्फ्रेंस है जो इमाम हुसैन की याद में मनाई गई.

Khabarilal

यह भी पढ़ें : Juice Jacking Scam RBI Alert : स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज करते ही हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट खाली RBI ने जारी की यह बड़ी चेतवानी

आर्टिकल : विकास रॉय 

Featured News tikamgarh
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!