ग्रामीण खा रहे है जेपी पवार प्लांट निगरी का डस्ट नियमो की खुले आम उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

ग्रामीण खा रहे है जेपी पवार प्लांट निगरी का डस्ट नियमो की खुले आम उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ

खबरीलाल Desk

ग्रामीण खा रहे है जेपी पवार प्लांट निगरी का डस्ट नियमो की खुले आम उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ
whatsapp

सिंगरौली जिला से महज 100 किलो मीटर दूर पर जेपी पवार प्लांट निगरी  है जिसकी सहरगाई खुल आम चलता है प्लांट से निकलने वाला डस्ट ( फ्लाई यस) निगरी प्लांट से भरसेड़ी जाती है.डस्ट जिस रास्ते से लेकर हाइवा गाड़ी जाती है उस रास्ते में  भीड़ भाड़ वाला चार बाजार निगरी,निवास, महुआ गांव, भरसेड़ी पड़ता है और सघन बस्ती होते हुए  पूरे दिन और रात निकलता है आए दिन इन गाड़ियों के आवा गवन से काफी जाम लग जाता है इससे सम्पूर्ण व्यापारी वा आम नागरिकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है

जबकि फ्लाई एस परिवहन के लिए  सार्वजनिक या भीड़भाड़ वाले जगह से लेजाने के लिए प्रतिबंधित किया गया है कि सार्वजनिक जगह से होकर फ्लाई यस नहीं ले जाया जा सकता है जेपी कंपनी वा उनके ठेकेदार इसका खुलेआम धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है

जेपी पवार प्लांट की सहरागई इस कदर है की रेलवे के अंडर से रास्ता बना लिया है* जब की आम पब्लिक के आवा गवन लिए भी रेलवे ने रास्ता नहीं दिया है और करवाही गांव वाले रास्ता के लिए 20 किलो मीटर दूर बंजारी हो कर घूमना पड़ता है लेकिन जेपी प्लांट की इतनी पकड़ या सहरागई है की रेलवे के अंडर में भी गाड़ी चलाने के लिए रास्ता बना लिया है

निगरी-निवास दो पुलिस चौकी के सामने से निकलता है डस्ट

 जिस मैन रोड सीधी से सिंगरौली जाने वाले रोड से जेपी प्लांट का डस्ट जाता है इस रास्ते में दो पुलिस चौकी निगरी और निवास भी पड़ता है लेकिन प्रशासन भी इसको नजर अंदाज कर रहा है पब्लिक इससे बहुत परेशान है.

 धर्मेंद्र साहू

जेपी पवार प्लांट निगरी
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!