Shorts Videos WebStories search

जमीन की खरीद फरोख्त में कूटरचना की शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंचा जाँच दल 

Sub Editor

जमीन की खरीद फरोख्त में कूटरचना की शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंचा जाँच दल 
whatsapp

शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत की गई थी कि मुआवजा प्राप्त करने के लिए जमीन की खरीद और बिक्री और कमर्शियल डायवर्सन के साथ-साथ इसमें अन्य विषयों पर भी कूट रचना की गई थी.

आपको बता दें कि अनावेदक विनोद आहूजा एवं अन्य व्दारा ग्राम लालपुर तहसील बांधवगढ में राष्ट्रीय राजमार्ग 78 मे मुआवजा प्राप्त करने के उपरांत जमीन के खरीद एवं बिक्री व कमर्शियल डायवर्सन एवं अन्य कूटरचना की विभिन्न शिकायत जिला प्रशासन को की गई थी.

हालांकि इसके पहले भी कई ऐसी जांच हो चुकी हैं जो अपने परिणाम तक नहीं पहुंच पाई हैं. लेकिन जिले के संवेदनशील कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन सहित एडीएम शिव गोविंद मरकाम पर शिकायतकर्ता सहित नगर वासियों का ऐसा विश्वास है कि इस बार जांच अपने अंतिम निष्कर्ष तक जरूर पहुंचेगी और ऐसे तमामकूट रचना के तार एक-एक करके खुलते हुए सबके सामने यह जांच टीम रखेगी 

मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के द्वारा की गई है,अगर इस मामले में चरणबद्ध तरीके से प्रॉपर जांच हो जाए तो कई तत्कालीन जिम्मेदार अधिकारी भी इसकी जद में आ जाएंगे.बताया जाता है की प्रथम नोटिफिकेशन के पहले जमीन किसी और के नाम थी और दूसरे और तीसरे नोटिफिकेशन में जमीन किसी और के नाम हो गई.मामला यहीं नहीं रुकता उक्त जमीन का डायवर्सन करने के बाद जमीन को परिजनों के नाम पर भी कर दिया गया.ताकि एक मुआवजे की राशि बढाई जा सके.हालांकि मामले में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।