कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने नेता उर्फ धमेन्द्र व्दिवेदी पिता चंद्रिका प्रसाद व्दिवेदी उम्र 36 साल निवासी ग्राम बरा चौकी अमरपुर थाना इंदवार को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा के अंतर्गत जिला उमरिया सहित समीपी राजस्व जिला शहडोल, अनूपपुर, मैहर, जबलपुर, कटनी तथा डिंडौरी की चतुर्दिक राजस्व सीमाओ से तीन माह की अवधि के लिए निष्कासित किया है ।
यह भी पढ़ें : कलेक्टर उमरिया ने प्रभारी तहसीलदारो, नायब तहसीलदारों को जारी किया कारण बताओ नोटिस सात दिवस के अंदर देना होगा जवाब
अनावेदक आदेश दिनांक से 24 घंटे के अंदर विर्निष्ट जिलो की सीमा से बाहर जाकर अपने आचरण में सुधार करेंगे । आदेश प्रभावशील रहने तक बिना अनुमति के उक्त सीमाओ मे प्रवेश नही करेगा । उसके विरूध्द चल रहे न्यायालयीन मामलो की पेशी की तिथियो पर थाना प्रभारी थाना मानपुर को लिखित सूचना देने पर उपस्थिति की छूट रहेगी । पेशी के तुरंत बाद अनावेदक इस आदेश का पालन करेगा । आदेश के उल्लंघन की दशा में धारा 14 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी ।
यह भी पढ़ें : सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह को कलेक्टर उमरिया ने किया निलंबित