उमरिया – कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह को मप्र सिविल सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय पशु चिकित्सालय करकेली नियत किया गया है ।
यह भी पढ़ें : सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह को कलेक्टर उमरिया ने किया निलंबित
ज्ञातव्य हो कि शासन के निर्देशानुसार शासकीय कार्यालयों के खुलने का समय प्रात: 10 बजे से निर्धारित किया गया है , जिसकी हकीकत जानने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व्दारा विगत दिनो उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुष्पेन्द्र सिंह सहायक पशु चिकित्साल क्षेत्र अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृत कराए बिना कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए । उनका यह कृत्य मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत है ।
यह भी पढ़ें : कलेक्टर उमरिया ने प्रभारी तहसीलदारो, नायब तहसीलदारों को जारी किया कारण बताओ नोटिस सात दिवस के अंदर देना होगा जवाब