25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

DM Action : तहसीलदारो, नायब तहसीलदारों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस 7 दिवस के अंदर देना होगा जवाब

उमरिया– कलेक्‍टर धरणेन्‍द्र कुमार जैन ने राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में समीक्षा के दौरान सीमांकन एवं नक्‍शा तर्मीम के प्रकरणो में अपेक्षित प्रगति नही होने पर प्रभारी तहसीलदारो, प्रभारी नायब तहसीलदारो तथा नायब तहसीलदारो से कहा है कि क्‍यो न ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

सीमांकन एवं नक्‍शा तर्मीम की अपेक्षित प्रगति नही होने पर कलेक्‍टर ने प्रभारी तहसीलदारो, नायब तहसीलदारों को जारी किया कारण बताओ नोटिस कलेक्‍टर ने सात दिवस के अंदर जवाब प्रस्‍तुत करने के दिए निर्देश

उमरिया– कलेक्‍टर धरणेन्‍द्र कुमार जैन ने राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में समीक्षा के दौरान सीमांकन एवं नक्‍शा तर्मीम के प्रकरणो में अपेक्षित प्रगति नही होने पर प्रभारी तहसीलदारो, प्रभारी नायब तहसीलदारो तथा नायब तहसीलदारो से कहा है कि क्‍यो न उक्‍त कृत्‍य के लिए आपके विरूध्‍द मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम के तहत एक वेतन वृध्दि असंचयी प्रभाव से रोक दी जाए । कलेक्‍टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि आप अपना जवाब सात दिवस के अंदर समक्ष मे प्रस्‍तुत करें । जवाब संतोषप्रद नही होने तथा समय सीमा में प्राप्‍त नही होने की स्थिति में आपके विरूध्‍द नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी , जिसके लिए आप स्‍वयं जिम्‍मेदार होगे ।

 जिन प्रभारी तहसीलदारो, प्रभारी नायब तहसीलदारो तथा नायब तहसीलदारो को नोटिस जारी किया गया है उनमें 

  • कर्तव्‍य अग्रवाल प्रभारी तहसीलदार तहसील चंदिया
  • आशीष शर्मा प्रभारी तहसीलदार बिलासपुर, 
  • सनत कुमार सिंह प्रभारी नायब तहसीदार तहसील पाली, 
  • कौशल सिंह प्रभारी नायब तहसीलदार चंदिया, 
  • दिलीप कुमार सोनी नायब तहसीलदार बांधवगढ , 
  • राम सिंह धुर्वे प्रभारी नायब तहसीलदार नौरोजाबाद, 
  • रणमत सिंह नायब तहसीलदार मानपुर, 
  • शेष मणि सिंह प्रभारी नायब तहसीलदार मानपुर शामिल है ।
error: NWSERVICES Content is protected !!