Shorts Videos WebStories search

MP News :वेस्टर्न स्टाइल के कमोड से निकल रहे हैं कोबरा सांप हो जाइए सावधान !

Sub Editor

वेस्टर्न स्टाइल के कमोड से निकल रहे हैं कोबरा सांप हो जाइए सावधान !
whatsapp

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे पढ़ने के बाद में शायद आपकी रूह काप जाएगी। दरअसल मामला यह है कि इंदौर के गांधीनगर के अरिहंत कॉलोनी में रहने वाले महेश नाम की एक व्यक्ति के घर में कमोड से विषैले कोबरा सांप निकल रहे हैं।

वेस्टर्न कमोड से निकलने वाले विषैला कोबरा सांप को देखकर के परिवार की जान सूखी हुई है। वेस्टर्न स्टाइल के कमोड से कोबरा सांप के निकलने का मामला बीते तीन दिनों से चल रहा है। महेश ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ दिन पहले ही उसने कमोड से जुड़ी हुई पाइपलाइन का काम भी करवाया था।

परिवार हैरत में तब पड़ गया जब सुबह-सुबह हुई वॉशरूम में गए तो उन्होंने वेस्टर्न स्टाइल के कमोड से विषैला कोबरा सांप को निकलते हुए देखा। बताया जा रहा है कि घर के आसपास काफी जंगल और पहाड़ का एरिया है और वहां सांप निकालने की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। उक्त परिवार के द्वारा स्नेक कैचर को बुलाकर के सांप को पकड़वाने का काम भी किया जा रहा है लेकिन वेस्टर्न कमोड से निकलने वाले कोबरा सांप की वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहे हैं।

परिवार का कहना है कि बीते तीन दिनों में कमोड से तीन कोबरा सांप निकल चुके हैं जिसमें दो कर रेस्क्यू करवाए जा चुका है लेकिन एक सांप कहां चला गया उसका पता नहीं चल रहा है। परिवार तीसरे सांप को लेकर के काफी परेशान है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

इंदौर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।