MP News :वेस्टर्न स्टाइल के कमोड से निकल रहे हैं कोबरा सांप हो जाइए सावधान !
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे पढ़ने के बाद में शायद आपकी रूह काप जाएगी। दरअसल मामला यह है कि इंदौर के गांधीनगर के अरिहंत कॉलोनी में रहने वाले महेश नाम की एक व्यक्ति के घर में कमोड से विषैले कोबरा सांप निकल रहे हैं।
वेस्टर्न स्टाइल के कमोड से निकल रहे हैं कोबरा सांप हो जाइए सावधान ! #khabarilal #MPNews pic.twitter.com/PrkRoHZ4Sw
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) August 18, 2024
वेस्टर्न कमोड से निकलने वाले विषैला कोबरा सांप को देखकर के परिवार की जान सूखी हुई है। वेस्टर्न स्टाइल के कमोड से कोबरा सांप के निकलने का मामला बीते तीन दिनों से चल रहा है। महेश ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ दिन पहले ही उसने कमोड से जुड़ी हुई पाइपलाइन का काम भी करवाया था।
परिवार हैरत में तब पड़ गया जब सुबह-सुबह हुई वॉशरूम में गए तो उन्होंने वेस्टर्न स्टाइल के कमोड से विषैला कोबरा सांप को निकलते हुए देखा। बताया जा रहा है कि घर के आसपास काफी जंगल और पहाड़ का एरिया है और वहां सांप निकालने की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। उक्त परिवार के द्वारा स्नेक कैचर को बुलाकर के सांप को पकड़वाने का काम भी किया जा रहा है लेकिन वेस्टर्न कमोड से निकलने वाले कोबरा सांप की वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहे हैं।
परिवार का कहना है कि बीते तीन दिनों में कमोड से तीन कोबरा सांप निकल चुके हैं जिसमें दो कर रेस्क्यू करवाए जा चुका है लेकिन एक सांप कहां चला गया उसका पता नहीं चल रहा है। परिवार तीसरे सांप को लेकर के काफी परेशान है।