Shorts Videos WebStories search

भिंड में बारिश से हाहाकार दीवार गिरने से युवक की मौत

Sub Editor

भिंड में बारिश से हाहाकार दीवार गिरने से युवक की मौत
whatsapp

Highlights 

  • नरोल में दीवार गिरने से युवक की हुई मौत।
  • बारिश के पानी से गोरी सरोवर में मरी सैकड़ो मछलियां।
  • सालिमपुरा में कच्चा मकान गिरा ,रानीपुरा में स्कूल का एक कमरा गिरा।
  • रौन के अस्पताल परिसर में भरा पानी।

भिंड जिले में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी नाले भी अब उफान पर हैं, वहीं ऐसे में पुराने जर्जर व कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला भी जारी है, लोगों का जीवन अस्त व्यस्त है मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक तेज बारिश की संभावना जताई है प्रशासन ने भी नदी के किनारे बसे गांव वालों को ऊंचे स्थान पर जाने के लिए कहा है।

नरोल में दीवार गिरने से युवक की मौत!

भिंड जिले के लहार विधानसभा में रावतपुरा थाना क्षेत्र के नरोल गांव में एक दीवार गिरने से 35 वर्षीय युवक गणेश तिवारी की मौत हो गई, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।

गौरी में मरी सैकड़ो मछलियां!

भिंड जिले के हृदय स्थल गौरी सरोवर में लगातार बारिश के बाद बरसात का पानी आने से जहां एक और गौरी सरोवर लबालब दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी ओर सरोवर में सैकड़ो मछलियों की मौत भी हुई है, नगर पालिका अधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि सरोवर में बरसात का पानी आने व दम घुटने की वजह से सैकड़ो मछलियों की मौत हो गई है, मृत मछलियों की वजह से स्थानीय लोग बदबू के कारण परेशान नजर आ रहे हैं ,हालांकि नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा है करीब 20 सदस्यी टीम लगातार मृत मछलियों को निकालने के लिए लगी हुई है।

कई जगह कच्चे व जर्जर मकान गिरे!

भिंड जिले के अटेर विधानसभा में सालिमपुरा में एक कच्चा मकान गिर गया जिससे घर गृहस्ती का सामान दबकर पूरी तरह नष्ट हो गया, गनीमत यह रही कि उसे समय घर में कोई मौजूद नहीं था, वहीं दूसरी ओर मसूरी पंचायत के रानीपुरा गांव में स्कूल का एक कमरा गिर गया, बताया जा रहा है कि जो कमरा गिरा है उसमें स्कूल का सामान रखा हुआ था।

रौन अस्पताल परिसर में भरा पानी!

भिंड जिले के रौन कस्बे में स्वास्थ्य केंद्र के परिसर एवं पिछले गेट से कुछ वार्डों में पानी भर गया, स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका की उदासीनता की चलते पिछले बार भी बरसात में यही हाल हुआ था और इस बार भी जल निकासी नहीं कराए जाने के कारण वही स्थिति निर्मित हो गई, रौन स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में पानी भरने के कारण मरीजों एवं हर आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिले में लगातार बारिश होने का मौसम विभाग ने किया अलर्ट और प्रशासन में भी सावधानी बरतने की करी अपील!

भिंड जिले में हो रही लगातार बारिश के बाद मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अभी और तेज बारिश होने व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है, वही जिला प्रशासन ने नदी के किनारे बसे लोगों से ऊंचे स्थान पर रहने की अपील की है, इतना ही नहीं कक्षा एक से आठ तक के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी भी की गई है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

भिंड
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!