मामला भिंड जिले के गोहद तहसील का है जहां सब रजिस्टार आफिस में देर रात तहसीलदार ने छापा मारा ,गोहद तहसीलदार ने बताया कि एसडीएम के द्वारा सूचना मिली थी कि रजिस्टार ऑफिस में रात को भी कोई काम कर रहा है, जब तहसीलदार पुलिस बल लेकर साथ पहुंचे तो उन्हें एक प्राइवेट लड़का कंप्यूटर पर काम करता हुआ मिला, जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि रजिस्टार ऑफिसर के कहने पर वो काम कर रहा है।
पूरे मामले पर तहसीलदार का क्या कहना है
इस मामले पर गोहद तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने एसडीएम के कहने पर छापा मारा है वहां पर प्राइवेट व्यक्ति काम करता मिला है सब रजिस्टार से इस बारे में जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।