धर्मेंद्र साहू/सिंगरौली: जिले के शासकीय पूर्व विद्यालय बंजारी उज्जैनी टोला में वार्षिक उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम थे। विशिष्ट अतिथियों में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, निवास मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह और सत्यवती सिंह, रजनीया मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, संकुल प्राचार्य जयपाल जयसवाल तथा जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक व्यास मणि दुबे उपस्थित रहे।
मंच संचालन विद्यालय के प्राचार्य जानकलाल जायसवाल ने कुशलतापूर्वक किया। उत्सव की शुरुआत अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जो दर्शकों के लिए मनमोहक रही। गीत, नृत्य और नाट्य रूपांतरण जैसी प्रस्तुतियों ने समारोह को जीवंत बना दिया।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का बेजोड़ प्रदर्शन कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। अतिथियों ने बच्चों की कलात्मक प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्राचार्य ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
यह समारोह न केवल बच्चों की प्रतिभा का मंच बना बल्कि शिक्षा और संस्कृति के समन्वय का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत किया। इस प्रकार का आयोजन निश्चित रूप से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को निखारने में सहायक सिद्ध होगा।