धर्मेंद्र साहू /सिंगरौली : प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक बस शुक्रवार रात बहेरा डावर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हृदयविदारक दुर्घटना में महुआगांव, गड़ाईगांव और बंजारी के श्रद्धालु सवार थे, जो कुंभ स्नान के बाद घर लौट रहे थे। हादसे में करवाही भरसेड़ी निवासी सोनाउआ अगरिया पति चंद्रभान अगरिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम व निवास मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश साहू मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। विधायक ने इस दुखद घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित सहायता प्रदान करने की अपील की।इस हादसे ने क्षेत्र में गहरी शोक की लहर उत्पन्न कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।