MP News : आग बुझाने के प्रयास में झुलसे तीन सुरक्षा श्रमिक जिला अस्पताल में कराया भर्ती।गर्मी आते ही पन्ना जिले में जंगलों में आग लगने का भी सिलसिला शुरू हो गया है ऐसा ही मामला आज उत्तर वन मंडल अंतर्गत आने वाले झलाई प्लांटेशन में देखने को मिला जहां अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसे बुझाने के प्रयास में तीन सुरक्षा श्रमिक झुलस गए और किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे जिन्हें आनन- फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया है वही प्लांटेशन मे लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उत्तर वन मंडल अंतर्गत आने वाले झलाई प्लांटेशन में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसे बुझाने के प्रयास में कपूर सिंह यादव उम्र 55 वर्ष, हरि सिंह यादव उम्र 60 वर्ष एवं राजेंद्र सिंह यादव उम्र 50 वर्ष तीनों सुरक्षा श्रमिक बुरी तरह झुलस गये और किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे वही जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के द्वारा घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार जारी है वही जंगल में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।