Shorts Videos WebStories search

तेज रफ्तार का कहर : हादसे में 2 बच्चियों सहित 4 की दर्दनाक मौत

Sub Editor

तेज रफ्तार का कहर : हादसे में 2 बच्चियों सहित 4 की दर्दनाक मौत
whatsapp

शिवपुरी-रन्नौद थाना क्षेत्र के माढा गणेशखेड़ा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर बाइक सवार दो मासूम बच्चियां सहित चार की दर्दनाक मौत।, जानकारी के मुताबिक रन्नौद पचावली हाईवे के पास स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक एवं कर में जबरदस्त बढ़त हुई जिसमें किशन लाल पुत्र नाथू राम आदिवासी उम्र 57 वर्ष ,बंटी पुत्र किसन लाल आदिवासी उर्म27 ,पुनम पुत्री किशन लाल आदिवासी उम्र 4 बर्ष,सलोनी पुत्री सियांनंद आदिवासी उम्र 3निवासी खोराना और साथ में दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी मिली है कि संजय राजपूत निवासी रन्नोद की कर क्रमांक एमपी06सीए6045 जो की पार्टी पर जा रही थी इस समय खरैह ओर से आ रहे है बाइक सवारों मै की आमने-सामने भिंडत हो गई ,जिसमें दो बच्चियों सहित चार की मौत हो गई व्यक्तियों की मौके परिमट हो गई ड्राइवर मौके से फरार हो गया लोगों ने बताया कि इसमें पार्टी के जो लोग शादी विवाह में जा रहे थे उन्होंने अपने बैक उठाकर दूसरी पीछे गाड़ी आ रही उससे मैं सवार होकर चले गए जानकारी लगते ही रन्नौद पुलिस मौके पर पहुंच गई पड़ताल , मृतकों को पुलिस से एंबुलेंस की सहायता से पीएम के लिए बदरवास भेज दिए गए

शिवपुरी
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!