Shorts Videos WebStories search

झोलाछाप डॉक्टर की क्लिनिक से जप्त हुआ बिना लाइसेंस के अवैध रूप से रखा हुआ एलोपैथी दवायें का जखीरा 

Correspondent

झोलाछाप डॉक्टर की क्लिनिक से जप्त हुआ बिना लाइसेंस के अवैध रूप से रखा हुआ एलोपैथी दवायें का जखीरा 
whatsapp

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के औषधि निरीक्षकों ने आज मंगलवार की शाम राँझी तहसील के अंतर्गत रिछाई में झोलाछाप चिकित्सक द्वारा संचालित जन स्वास्थ्य क्लिनिक का आकस्मिक निरीक्षण कर बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहीत एलोपैथिक दवाएं जप्त की हैं।

औषधि निरीक्षक शरद जैन के अनुसार दशरथ कुमार बैरागी द्वारा संचालित इस जन स्वास्थ्य क्लिनिक के विरुद्ध जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा को अवैध रूप से एलोपैथी दवायें रखने की शिकायत प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान इस क्लीनिक से बिना लाइसेंस के संग्रहीत पाई गई एलोपैथी औषधियों के नमूने लेकर उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। इसके साथ ही जप्त दवाओं की माननीय न्यायालय से कस्टडी लेकर अनुसंधान संधारित किया जा रहा है।

औषधि निरीक्षक शरद जैन के मुताबिक जाँच के दायरे में जन स्वास्थ्य क्लिनिक को अवैध रूप से दवाएं विक्रय करने वाले थोक दवा विक्रेताओं को भी  लिया जाएगा और दोषी पाये जाने पर उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

जबलपुर झोलाछाप डॉक्टर
Correspondent

रिक्की छतरपुर के रहने वाले हैं।वें दैनिक भास्कर में वर्ष 2014 से 2016 तक सर्कुलेशन हेड के पद पर सेवाएँ दे चुके हैं। दैनिक दबंग मीडिया ग्रुप के साथ 2017 तक काम किया है।वर्तमान में एमपी न्यूज़ टीवी में कार्यरत हैं।डिजिटल मीडिया में रुचि होने के कारण रिक्की के Khabarilal.net में बतौर डिजिटल कन्टेन्ट राईटर के रूप में कॉरेस्पोंटेन्ट है।राजनीति, क्राइम,आध्यात्म से जुड़ी खबरों में रिक्की की रुचि है।
error: RNVLive Content is protected !!