Shorts Videos WebStories search

वीडियो देखकर अगली बार ‘गई भैंस पानी मे’ कहना भूल जायेगे See Vedio

खबरीलाल Desk

whatsapp

Viral Vedio : भैंस को लेकर के वैसे तो बहुत सारी कहावतें हैं। लेकिन अक्सर आपने सुना होगा की गई भैंस पानी में। भैंस पानी में क्यों जाती है इसका कारण भी आप जानते होंगे गर्मियों के दिनों में भैंस की स्किन जो काफी पतली होती है धूप में जलने लगती है। गर्मी से राहत पाने के लिए भैंस पानी में या कीचड़ में बैठकर के अपनी इस समस्या को दूर करती हैं।

और इंसान से जब कोई गलती हो जाती है या किसी काम में चूक हो जाती है, तो मुंह से अचानक निकलता है गई भैंस पानी में।

लेकिन मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदवाली इलाके से एक अलग ही तरह का मामला सामने आया है। जहां लोग कहते फिर रहे हैं गई भैंस छत पर। सुनकर आपको आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन एक मकान में भैंस छत पर चढ़ गई। और जमकर उत्पात मचाने लगी। थक हार करके भैंस मालिक ने हाइड्रा मशीन के माध्यम से भैंस को छत से उतरवाया। यह रोचक दृश्य आसपास के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरानी भी जता रहे हैं और हँसी भी।

सिंगरौली/धर्मेन्द्र साहू 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

सिंगरौली
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!