Sagar News : ईमानदार चोर ने पुलिस से ऐसा क्या कहा की दुकानदार की थाना में हो गई जमकर किरकिरी

In front of the honesty of the thief who was captured in CCTV camera while stealing, the shopkeeper got angry in the police station

Imandar Chor :आपने चोरी की घटनाओं के बारे में अक्सर सुना और देखा भी होगा पर सागर जिले के देवरी कला में चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए चोर के सामने थाना में दुकानदार को पानी पानी होगा पड़ गया और पुलिस के सामने जमकर किरकिरी हो गई,पढ़कर आपको हैरानी हो रही होगी पर आपको बता दें कि देवरी कला जब चोर ने दुकानदार का मुंह बंद कर दिया और कहा कि मैंने 9000 की चोरी नहीं की, सिर्फ ढाई सौ की चोरी की है। वह भी मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए। चोर की इमानदारी भरी बातचीत सुनकर पुलिस और रिपोर्ट करता दुकानदार चौक गए।

यह भी पढ़ें : बारात लेकर वापस लौट रही बस हुई दुर्घटना का शिकार 03 की मौत दर्जन भर हुए घायल

चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद 

मामला कुछ इस है की देवरी नगर के मुख्य मार्ग पर रामअवतार मिश्रा के भवन में स्थित एक एमपी ऑनलाइन सोलंकी कंप्यूटर एवं वस्त्रालय की दुकान मे अज्ञात चोर द्वारा मंगलवार बुधवार की रात्रि मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अज्ञात चोर ने रात्रि करीब 10:30 बजे शटर का लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसकी सूचना बुधवार को सुबह दुकानदार चंद्रकांत सोलंकी पिता नरेंद्र प्रसाद सोलंकी निवासी झुनकू वार्ड के द्वारा देवरी पुलिस थाना को दी गई।

Photo : Social Media

यह भी पढ़े : सराफा व्यापारी की दुकान का ताला चटकाकर लाखों की चोरी घटना सीसीटीवी में कैद | देखें वीडियो

दुकानदार ने बताया कि दुकान के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा उसे बुधवार सुबह फोन कर दुकान का शटर खुला होने की सूचना दी गई। पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वायड एफएसएल टीम सागर को सूचित कर बुलाया गया, डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी जिसमें एफएसएल टीम के द्वारा अज्ञात चोर की निशानदेही का पता लगाने का प्रयास किया गया और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो दुकान में चोरी करते हुए अज्ञात चोर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि अज्ञात चोर द्वारा दुकान के अंदर घुसते ही दुकान की चेयर पर बैठा और पेचकस से ड्रा का ताला तोड़ा, और फिर सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ते ही उस पर कपड़ा डाल दिया घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरी करने वाले युवक अभिषेक उर्फ अब्बू लोधी सुभाष वार्ड देवरी निवासी को तत्परता दिखाते हुए चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया।

Photo : Social Media

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री के निज सचिव ने एसपी को दिया शादी का कार्ड हुआ गिरफ्तार

वहीं चोरी की घटना में दुकानदार का कहना था कि उसके 9 हजार रुपए चोरी हुई हैं। लेकिन चोर के द्वारा मात्र ढाई सौ रुपए एवं 3 साड़ियां चोरी करना कुबूल किया गया।  घटना का खुलासा होने के बाद दुकानदार ने भी कुबूल किया कि उसके मात्र 250 रुपए और 3 साड़ियां ही चोरी किए गए थे.

यह भी पढ़ें : Crime News: सड़क पर संदिग्ध अवस्था में मिली इकबाल अली की लाश परिजन जता रहे साजिश की आशंका

मामले का खुलासा होने के बाद सामने आया कि दुकानदार के द्वारा पुलिस को झूठ बोलते हुए गुमराह करने की कोशिश की गई। वही चोर बार-बार पुलिस के सामने यह कहता रहा कि उसने मोबाइल रिचार्ज के लिए ढाई सौ चुराए हैं, दुकानदार 9000 की झूठी चोरी की रिपोर्ट बता रहा है। चोर ने पुलिस को यहां तक बताया । इसके पहले भी जहां-जहां जितनी चोरिया उसने की हैं उन सबका भी उसके पास रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें : Harsh Firing :कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में हर्ष फ़ायरिंग से हुई एक व्यक्ति की मौत

Article By Aditya

follow me on Facebook

Exit mobile version