भ्रष्टाचारी सहकारी शाखा प्रबंधक के घर सुबह 4 बजे लोकायुक्त टीम की दबिस

मंगलवार को अल सुबह 4:00 बजे लोकायुक्त उज्जैन का दल आगर मालवा जिले के ग्राम गिरौली पहुंचा, यहां आय से अधिक संपत्ति होने की सूचना पर बीजानगरी सहकारी साख संस्था के प्रबंधक मोहन लाल विश्वकर्मा के घर पर सर्वे की कार्यवाही शुरू की गई, प्राथमिक तौर पर संस्था प्रबंधक के पास आय से अधिक संपत्ति होना पाया गया।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना : मुख्यमंत्री ने दी पूरी जानकरी जानिए कब से भरे जायेंगे फॉर्म कैसी होगी फॉर्म भरने की प्रर्किया

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से इनकी नौकरी लगी है तब से लगाकर अब तक इनके पास करीब 40 लाख रुपए तक की संपत्ति होना चाहिए, लेकिन उसके विरोध में इनके पास करीब डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति अब तक सामने आ चुकी है, सर्वे की कार्यवाही अभी जारी है और संपत्ति बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : वन विभाग और ओ फारेस्ट कम्पनी के बीच हुआ एग्रीमेंट जिले का महुआ अब बिकेगा ब्रिटेन में

प्राथमिक तौर पर संस्था प्रबंधक मोहन लाल विश्वकर्मा उनकी पत्नी और पुत्र के पास कुल मिलाकर 65 बीघा जमीन, 3 मकान, कई मोटरसाइकिल, फोर व्हीलर, ट्रेक्टर, थ्रेशर मशीन, टाटा मैजिक, सीड ड्रील और अन्य संपत्ति होना पाया गया है।

यह भी पढ़ें : लाठी चार्ज : काँग्रेस के गढ़ में कार्यकर्ताओं पर जमकर चली पुलिस की लाठी

जांच दल में डीएसपी सुनील तालान के अलावा निरीक्षक बसंत कुमार श्रीवास्तव, निरीक्षक दीपक सेजवार, कार्यवाहक निरीक्षक बलवीर सिंह सहित करीब 25 से 30 अधिकारी कर्मचारी शामिल है।

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : BEO और बाबू ट्रैप हुए रंगेहाथ

Artical by Aditya
follow me on facebook 

Exit mobile version